24 बम शूट खरीदेगी पुलिस , 10 किलोग्राम आरडीएक्स को कर सकता है डिफ्यूज़ 

By Betul Digital Media

Published On:

Follow Us
bhopal police

मध्य प्रदेश / भोपाल : मध्यप्रदेश पुलिस अपने सुरक्षा तंत्र को और सुदृढ़ करने की तैयारी में है। वर्ष 2028 में सिंहस्थ कुंभ के आयोजन की तैयारी शुरू हो चुकी है। इस उद्देश्य से प्रदेश सरकार ने इस वर्ष के बजट में उज्जैन की सड़कों को चौड़ा और बेहतर बनाने के लिए 500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। इसके साथ ही, सुरक्षा को पुख्ता बनाने के लिए पुलिस मुख्यालय ने दो दर्जन बम-शूट खरीदने का फैसला किया है, जिनमें से प्रत्येक की कीमत लगभग 18 लाख रुपये बताई जा रही है।

शुक्रवार को भोपाल स्थित पुलिस मुख्यालय में इंटेलिजेंस यूनिट ने बम-शूट का परीक्षण कराया, जिसमें बम डिस्पोजल दस्ते ने इन्हें पहनकर ट्रायल किया। आने वाले महीनों में सभी दो दर्जन बम-शूट पुलिस मुख्यालय को डिलीवर कर दिए जाएंगे। पुलिस मुख्यालय ने वर्ष 2016 के सिंहस्थ में भी 17 बम-शूट खरीदे थे और अब नए बम-शूट की खरीदारी की जा रही है। बम-शूट बनाने वाली कंपनियों से ट्रायल के बाद इनकी खरीदी को अंतिम रूप दिया जाएगा। यह वही कंपनी है जो पहले भी सेना और अर्धसैनिक बलों के बम डिस्पोजल दस्ते को बम-शूट की सप्लाई कर चुकी है।

एनएसजी कमांडो भी इसी बम-शूट का उपयोग करते हैं
पुलिस मुख्यालय के अनुसार, देश के प्रधानमंत्री और अति वीवीआईपी की सुरक्षा में तैनात एनएसजी कमांडो भी इसी तरह के बम-शूट का उपयोग करते हैं। करीब 50 किलोग्राम वजनी इस बम-शूट में जहरीली गैस रोकने से लेकर हर आधुनिक तकनीक शामिल है। बम-शूट में हेलमेट के ऊपर पंखा, कैमरा, ऑक्सीजन और पाइप लगे होते हैं। यह बम-शूट पुलिस के वॉकी-टॉकी से भी कनेक्ट रहेगा, जिससे बिना हाथ का उपयोग किए बम-शूट पहनने वाले सुरक्षा कर्मी अधिकारियों से संपर्क में रह सकें।

कितना विस्फोटक कर सकते हैं निष्क्रिय
पुलिस मुख्यालय के अनुसार, यह बम-शूट 5 से 10 किलोग्राम आरडीएक्स को निष्क्रिय करने की क्षमता रखता है। इसे पहनकर सुरक्षा बल पांच से दस किलोग्राम आरडीएक्स को सुरक्षित रूप से डिफ्यूज कर सकते हैं।

Betul Digital Media

बैतूल डिजिटल मीडिया एक न्यूज़ वेबसाइट है जिस पर देश और दुनिया की ख़बरें प्रकाशित होती हैं। Betuldigitalmedia.in वेबसाइट उद्देश्य लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करना, लोगों की आवाज को जगह देना और स्वच्छ पत्रकारिता के साथ-साथ अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता सुनिश्चित करना है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment