Betul Update : मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद भैंसदेही के द्वारा किया गया पौधा रोपण

Betul Update : मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद भैंसदेही के तत्वावधान में आज 11 अगस्त 2024 दिन रविवार को BSW/MSW कक्षा का शुभारंभ किया गया इस कार्यक्रम में एक पेड़ मां के नाम ,अभियान के अंतर्गत जामुन के पौधों का वृक्षारोपण किया गया ।

एवं हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत तिरंगा रैली कर का आयोजन किया गया। एवं नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत सभी छात्रों को नशा मुक्त ग्राम बनाने के संकल्प के साथ शपथ ग्रहण समारोह भी किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री बालकृष्ण जी वागद्रे प्रदेश किसान मोर्चा सदस्य समाजसेवी ग्राम पंचायत नवापुर से उपस्थित हुए ब्लॉक समन्वयक श्री विकास जी कुमरे द्वारा CMCLDP पाठ्यक्रम का विस्तार से मार्गदर्शन दिया गया नेतृत्व विकास कम्युनिटी लीडरशिप के विषय पर आदरणीय श्री वागद्रे जी द्वारा संबोधित किया गया आभार व्यक्त परामर्शदाता श्री केसर जी लोखंडे द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में MSW छात्र गुरदास हरसूल, ब्रजलाल आहाके,सुरजलाल हांके, पूजा गायकवाड, मुकेश राठौर, मोहित धोटे,संगीता अंजने, निकिता बारस्कर,दर्शना पाटनकर, परामर्शदाता केसर लोखण्डे,सोहनसिंग काकोड़िया, शिवचरण बावने , सरावन मन्नासे,उषा पांसे,सत्यदेवी लोखण्डे उपस्थित रहे

समाज का समग्र विकास एक सामू‍हिक प्रयास है। इसी अवधारणा को ध्‍यान में रखते हुए अनेक स्‍वयंसेवी संस्‍थाएं विभिन्‍न क्षेत्रों में लगन व तत्‍परता से कार्यरत रहीं हैं। शासन व इन संस्‍थाओं का मूल उद्देश्‍य एक होते हुए भी दोनों के कार्य सदैव समानांतर रहे हैं। म.प्र. शासन ने इस अंतर के बीच छिपी अनंत संभावनाओं व शक्ति को महसूस किया है। शासन व स्‍वयंसेवी संस्‍थाओं को एक साथ-एक मंच पर लाने के अभिनव प्रयास का नाम है- जन अभियान परिषद् ।

One thought on “Betul Update : मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद भैंसदेही के द्वारा किया गया पौधा रोपण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *