शहीद जवान स्व श्री मोहित धुर्वे का सैनिक सम्मान के साथ किया अंतिम संस्कार , 10 दिसंबर को सड़क दुर्घटना में हुए थे घायल

By Betul Digital Media

Updated On:

Follow Us
शहीद जवान स्व श्री मोहित धुर्वे

बैतूल डिजिटल मीडिया : जिले के पाढर क्षेत्र के ग्राम भूड़की में भारतीय सेना के 228 फील्ड रेजीमेंट के जवान गनर स्व श्री मोहित धुर्वे का अंतिम संस्कार सैनिक सम्मान के साथ किया गया। गनर मोहित धुर्वे छुट्टी के दौरान 10 दिसंबर 2024 को अपनी यूनिट वापिसी के लिए रिजव्रेशन के लिए मोटरसाइकल पर जाते समय सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

मिलिट्री अस्पताल कामठी तथा जीएमसी नागपुर में इलाज के दौरान 20 दिसंबर 2024 को प्रातः 07:40 पर उनका देहांत हो गया। उनका पार्थिव शरीर शनिवार सुबह नागपुर से शहीद भवन, बैतूल में लाया गया और श्रद्धांजली अर्पित की गई।

शहीद भवन की कार्य व्यवस्था बैतूल सांस्कृतिक सेवा समिति द्वारा की गई। इस दौरान विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन (नौ सेना) सुमीत सिंह, (से.नि.), अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री राजीव कहार, एसडीओपी शालिनी परस्ते, पूर्व सैनिक संघ के पदाधिकारी, बैतूल के पूर्व सैनिक एवं अनेक गणमान्य नागरिकों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

21 कोर एवं स्टेशन कमांडर पचमढ़ी ने दी सैन्य श्रद्धांजलि गनर मोहित धुर्वे का पार्थिव शरीर पूरे साज सज्जा के साथ सेना के वाहन से पूर्व सैनिकों द्वारा उनके पेत्रक गांव भूड्की, पाढर ले जाया गया, जहां सेना की ओर से जीओसी 21 कोर एवं स्टेशन कमांडर, पचमढ़ी की तरफ से सैन्य श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

तत्पश्चात घोड़ाडोंगरी विधायक श्रीमती गंगा सज्जन सिंह ऊईके, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन (नौ सेना) सुमीत सिंह, (से.नि.), अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री अभिजीत सिंह एवं भूतपूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष श्री पंद्रम डांगे द्वारा श्रद्धांजलि दी गई।

समारोह के अंत में सैन्य परंपरानुसार सैन्य यूनिट द्वारा श्री मदन धुर्वे पिता गनर मोहित धुर्वे कों वह तिरंगा भेंट किया, जिसमें उनके पुत्र का पार्थिव शरीर पेत्रक गांव लाया गया। अंतिम यात्रा में असंख्य नागरिकों ने आगे आकर सम्मान दिया तथा रास्ते में शा.उ.मा.वि. पाढर और आर्मी स्कूल आठवामील के अध्यापकों एवं विद्यार्थियों द्वारा भी सम्मान दिया गया।

पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के आदेश पर शव यात्रा के दौरान पुलिस की उत्तम व्यवस्था देखकर सेना एवं पुलिस की एकजुटता, वर्दी तथा देश के लिए समर्पण का भाव दिख कर रहा था। इससे पहले जवान को स्टेशन कमांडर, कामठी द्वारा नागपुर में भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

Betul Digital Media

बैतूल डिजिटल मीडिया एक न्यूज़ वेबसाइट है जिस पर देश और दुनिया की ख़बरें प्रकाशित होती हैं। Betuldigitalmedia.in वेबसाइट उद्देश्य लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करना, लोगों की आवाज को जगह देना और स्वच्छ पत्रकारिता के साथ-साथ अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता सुनिश्चित करना है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment