Betul News : मध्यप्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति भोपाल के दिशा निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मनोज कुमार हुरमाडे, जिला नोडल अधिकारी डॉ.आनंद मालवीय के मार्गदर्शन में प्रभात पट्टन विकासखंड के ग्राम तिवरखेड़ में इंटीग्रेटेड हेल्थ केम्प आयोजित किया गया। हेल्थ केम्प में ब्लड शुगर, बीपी, एचआईवी, सिफिलिस, टीबी एवं हेपेटाइटिस बी की स्क्रीनिंग एवं चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। उपस्थित जनसमुदाय को एचआईव्ही एवं एड्स, एसटीआई, हेपेटाइटिस एवं स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रदान की गई।
पोस्टर और लीफलेट के माध्यम से आमजन को जागरूक किया गया और आईईसी के माध्यम से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रदान की गई। उच्च जोखिम अवस्था वाले हितग्राहियों को जिला चिकित्सालय बैतूल रेफर किया गया, ताकि उन्हें आगे की जांच और उपचार के लिए आवश्यक सुविधाएं मिल सकें। हेल्थ केम्प में 54 हितग्राही लाभान्वित हुए।
शिविर में मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ जितेंद्र आत्रे, खंड विस्तार प्रशिक्षक श्री सुखनंदन बामने, काउंसलर सह डाटा मैनेजर श्री दिनेश भावरकर, काउंसलर श्री विजय भादे, लैब टेक्नीशियन श्री नितिन बरकड़े, एसटीएस श्री रमेश मंड्रे, श्री दीपक पवार,
सीएचओ श्रीमती मनीषा बोडखे, श्रीमती प्रीति बाला खाड़े, एएनएम श्रीमती ममता गडेकर, श्रीमती मधुलिका सातपुते, आशा सहयोगी श्रीमती प्रभावती माकोड़े, लैब सहायक श्री रविकांत जाटव, एमपीडब्ल्यू श्री दीपक गायकवाड एवं अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता एवं जनसमुदाय मौजूद रहा।