---Advertisement---

Ayodhya Ram Temple : जाने कौन है अरुण योगीराज , जिन्होंने रोज 12 घंटे मेहनत कर तैयार की भगवान राम लला की प्रतिमा

Published On: December 30, 2023
Follow Us
---Advertisement---

Ayodhya Ram Temple: ट्रस्ट के आधिकारिक सदस्यों ने जिस प्रतिमा को सबसे अधिक पसंद किया है । उसे मूर्तिकार अरुण योगीराज ने तैयार किया है ।अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में होगी । आपको बता दे की रामलला की तीन मूर्तियां तैयार की जा रही है । और उनमें से भगवान राम की एक बाल स्वरूप प्रतिमा की गर्भ ग्रह में प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्यों ने तीनों प्रतिमाओं का अवलोकन किया है और फिर गुप्त मतदान के जरिए प्रतिमा के बारे में अपने विचार व्यक्त किया ।

5 जनवरी से 10 जनवरी के बीच होगी प्रतिमा का चयन

ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के पास फिलहाल फैसला सुरक्षित है ऐसी संभावना जताई जा रही है । कि 5 से 10 जनवरी के बीच प्रतिमा का चयन कर लिया जाएगा । सूत्रों के मुताबिक ट्रस्ट के आधिकारिक सदस्यों ने जी प्रतिमा को सबसे अधिक पसंद किया है उसे मूर्तिकार अरुण योगीराज ने तैयार किया है इसके अलावा रामलला की दो अन्य प्रतिमाओं को मूर्तिकार गणेश भट्ट और सत्यनारायण पांडे ने तैयार किया है ।

यह भी पढे – 30 December Ka Rashifal : सिंह और वृश्चिक राशि वालों को रहने होगा सावधान , जाने अन्य राशिफल का हाल

ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि अरुण योगीराज के द्वारा तैयार की गई राम लला की प्रतिमा को सबसे ज्यादा पसंद किया गया है । अरुण योगीराज कर्नाटक में मैसूर के रहने वाले हैं । और विख्यात मूर्तिकार योगीराज शिल्पी के पुत्र है । और उनके पिता को वाडिया घराने के महलों को खूबसूरती देने के लिए भी माना जाता था ।

अरुण योगीराज बीते 6 माह से रोज 12 घंटे काम करके रामलीला की मूर्ति तैयार कर रहे हैं इंडिया गेट पर स्थापित सुभाष चंद्र बोस की 30 फीट के प्रतिमा को अरुण योगीराज ने ही तैयार किया है इसके अलावा मूर्तिकार गणेश भट्ट भी कर्नाटक शैली के ही मूर्तिकार है । अरुण योगीराज और गणेश भट्ट ने कर्नाटक में पाई जाने वाली श्याम शिलाओ को तरस कर रामलीला की श्याम वर्णी प्रतिमा तैयार की है ।

सत्यनारायण पांडे ने संगमरमर से बनाई प्रतिमा ( Ayodhya Ram Temple )

वही राजस्थान के रहने वाले मूर्तिकार सत्यनारायण पांडे ने रामलाल के प्रतिमा संगमरमर से तैयार की है उनकी मूर्ति कला में पारंपरिक और समकालीन शैली का मिशन देखने को मिलता है ।

betuldigitalmedia

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता हो । बाकी सब विज्ञापन मकसद तय करता है अन्याय और हक के लिए लड़ो। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते है क्या नहीं ।।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment