---Advertisement---

Breaking News- बैतूल के नेशनल हाइवे पर कार हादसे में टक्कर | 2 की मौत, 1 गंभीर

Published On: June 21, 2025
Follow Us
---Advertisement---

बैतूल”भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे पर हुआ दर्दनाक हादसा… दो परिवारों पर टूटा दुखों का पहाड़… और एक युवक जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।”

 ये दिल दहला देने वाली घटना घटी है नर्मदापुरम जिले में NH-46 पर पथरोटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कीरतपुर के पास।

बीती रात करीब 11 बजे बैतूल से नर्मदापुरम दोस्त के जन्मदिन मनाकर लौट रहे तीन युवकों की कार अचानक अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। मौके पर ही दो दोस्तों – राहुल निरापुरे (31 वर्ष) और संदीप मस्कोले – की दर्दनाक मौत हो गई।

वहीं तीसरा दोस्त बंटी उइके गंभीर रूप से घायल है, जिसके सिर और आंखों पर गंभीर चोटें आई हैं। उसे तत्काल इटारसी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जैसे ही हादसे की खबर बैतूल पहुंची, मृतकों और घायल के परिजन बड़ी संख्या में इटारसी अस्पताल पहुंच गए। पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है। “इस हादसे ने एक बार फिर यह याद दिलाया कि वाहन चलाते समय सतर्कता और रफ्तार पर नियंत्रण कितना जरूरी है।”

betuldigitalmedia

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता हो । बाकी सब विज्ञापन मकसद तय करता है अन्याय और हक के लिए लड़ो। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते है क्या नहीं ।।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

2 thoughts on “Breaking News- बैतूल के नेशनल हाइवे पर कार हादसे में टक्कर | 2 की मौत, 1 गंभीर”

Leave a Comment