---Advertisement---

Betul Collecter News : जिला अस्पताल का निरीक्षण कर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने ली व्यवस्थाओं की जानकारी, दिए आवश्यक निर्देश

Published On: June 18, 2025
Follow Us
---Advertisement---

Betul Collecter News : कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने मंगलवार सायंकाल जिला अस्पताल बैतूल का निरीक्षण कर वहां की चिकित्सा व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ओपीडी, महिला वार्ड, पुरुष वार्ड एवं शिशु वार्ड समेत विभिन्न चिकित्सा इकाइयों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया और मरीजों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से बातचीत कर यह जाना कि उन्हें इलाज के दौरान किसी प्रकार की असुविधा तो नहीं हो रही है। उन्होंने मरीजों के परिजनों से भी चर्चा कर स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता की जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज कुमार हुरमाड़े, सिविल सर्जन डॉ. जगदीश घोरे सहित अस्पताल का चिकित्सा स्टाफ मौजूद रहा।

कलेक्टर ने इस दौरान अस्पताल प्रबंधन को कई निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल में आने वाले प्रत्येक मरीज को गुणवत्तापूर्ण और समुचित स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने चिकित्सा स्टाफ से अपेक्षा की कि वे मरीजों एवं उनके परिजनों के साथ आत्मीयता एवं संवेदनशीलता के साथ व्यवहार करें।

कलेक्टर ने अस्पताल परिसर में साफ-सफाई की स्थिति पर विशेष जोर देते हुए प्रसूति वार्ड के बाहर समुचित सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मरीजों और आगंतुकों को आवश्यक जानकारी प्रदान करने के लिए अस्पताल परिसर में माइक सिस्टम लगाया जाए।

इसके साथ ही कलेक्टर ने अस्पताल में वाहनों के आवागमन को व्यवस्थित करने के लिए बूम गेट लगाने के निर्देश दिए। साथ ही, औषधि केंद्र के पास सस्ती दवाओं की उपलब्धता दर्शाने वाला स्पष्ट बोर्ड लगाने के भी निर्देश दिए, ताकि आमजन को जानकारी आसानी से मिल सके।

betuldigitalmedia

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता हो । बाकी सब विज्ञापन मकसद तय करता है अन्याय और हक के लिए लड़ो। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते है क्या नहीं ।।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment