Betul Update : कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने टीएल बैठक में की राजस्व महाअभियान 2.0 के कार्यों की समीक्षा

By Betul Digital Media

Published On:

Follow Us
Betul Update

Betul Update :कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने कहा कि राजस्व अमला नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, नक्शा दुरुस्तीकरण प्रकरणों के प्राथमिकता से निराकरण करें। साथ ही किसानों के खसरे को समग्र एवं आधार से लिंक कराना सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी मंगलवार को टीएल बैठक में विभागवार समीक्षा कर रहे थे।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री निश्चल एन झारिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.रविकांत उईके, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री ओमपाल भदौरिया, महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी श्री गौतम अधिकारी, सहायक आयुक्त श्रीमती शिल्पा जैन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने बैठक में राजस्व महाअभियान 2.0 के कार्यों की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके अलावा महिलाओं में सर्वाइकल की रोकथाम हेतु स्वास्थ्य विभाग को टीकाकरण की जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक श्री निश्चल एन झरिया ने हेलमेट अभियान को जारी रखने के निर्देश दिए।

यह भी पढे – बिहार मे बदलेगी सरकार , NDA को दिया समर्थन वापस लेंगे NITISH KUMAR

एक पेड़ मां के नाम अभियान
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने ‘‘एक पेड़ माँ के नाम’’ महा अभियान में जिले के सभी नागरिकों से बढ़-चढ़कर सहभागिता करते हुए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि प्रकृति के संरक्षण एवं धरती को हरा भरा बनाने के लिए यह पौधारोपण अभियान आयोजित किया जा रहा है। नागरिकों को वायुदूत अर्थात अंकुर एप के माध्यम से ही पौध रोपण के फोटोग्राफ खींचकर अपलोड करना होगें। वायुदूत एप पर फोटो अपलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर अथवा एपल स्टोर से वायुदूत/अंकुर एप को डाउनलोड करें। एप डाउनलोड करने के पश्चात् इच्छित भाषा हिंदी अथवा अंग्रेजी का चयन करें। नागरिक लॉगिन पर क्लिक कर मोबाइल नंबर दर्ज कर लॉगिन करें। इसके पश्चात पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त कर वेरीफाई करे तथा पंजीयन प्रक्रिया पूर्ण करें।

मोबाईल नेटवर्क न होने की स्थिति में भी ऑफलाईन मोड में एप के माध्यम से फोटोग्राफ अपलोड किया जा सकेगें। मोबाइल में नेटवर्क आने पर फोटोग्राफ स्वत: एप पर अपलोड हो जावेगें। ऑफलाईन अवस्था में एप पर फोटो अपलोड करने के लिये पूर्व से एप पर लॉगिन रहना आवश्यक होगा।

Betul Digital Media

बैतूल डिजिटल मीडिया एक न्यूज़ वेबसाइट है जिस पर देश और दुनिया की ख़बरें प्रकाशित होती हैं। Betuldigitalmedia.in वेबसाइट उद्देश्य लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करना, लोगों की आवाज को जगह देना और स्वच्छ पत्रकारिता के साथ-साथ अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता सुनिश्चित करना है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

2 thoughts on “Betul Update : कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने टीएल बैठक में की राजस्व महाअभियान 2.0 के कार्यों की समीक्षा”

Leave a Comment