जन अभियान परिषद के द्वारा पंचायत में किया गया बोरी बंधान

By Betul Digital Media

Published On:

Follow Us

मध्य प्रदेश शासन के मंशानुसार मप्र जन अभियान परिषद भैंसदेही के अगुवाई मे, विकासखंड समन्वयक श्री विकास कुमरे जी के मार्गदर्शन मे सेक्टर क्रमांक 03 (चिल्कापुर ) के ग्राम पंचायत निपान्या के ग्राम निपान्या मे बोरी बंधान का कार्यक्रम परामर्शदाताओं के सानिध्य मे किया गया। जिसमे मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के छात्र /छात्राएं एवं ग्रामीणजन का सहयोग रहा। 45 बोरियों से इस बोरी बंधान को बनाया गया। परामर्शदाताओं मे श्री सरावन मन्नासे जी एवं श्री शिवचरण बावने एवं नवाँकुर संस्था बोकरी खापा से श्री दीपक गायकवाड़ जी का सहयोग रहा। MSW छात्रों मे श्री हितेश बालापुरे जी, अलकेश दहीकर जी, श्रीमती राधिका अखंडे उपस्थित रहे। ग्रामीणजनो मे श्री विजय धुर्वे, श्री रमेश धुर्वे, कृष्णा चङोकार की सहभागिता रही।

Betul Digital Media

बैतूल डिजिटल मीडिया एक न्यूज़ वेबसाइट है जिस पर देश और दुनिया की ख़बरें प्रकाशित होती हैं। Betuldigitalmedia.in वेबसाइट उद्देश्य लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करना, लोगों की आवाज को जगह देना और स्वच्छ पत्रकारिता के साथ-साथ अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता सुनिश्चित करना है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

1 thought on “जन अभियान परिषद के द्वारा पंचायत में किया गया बोरी बंधान”

Leave a Comment