Bhopal Gas Kand . भोपाल गैस कांड मामले में जल्द आ सकता है कोर्ट में फाइनल बहस चल 11:00 बजे से

By Betul Digital Media

Published On:

Follow Us

Bhopal Gas Kand :विश्व के सबसे बड़े त्रासदी में से एक भोपाल गैस कांड में पीड़ितों को ना का इंतजार है अब मामले में अंतिम सुनवाई 6 जनवरी को होगी।

विस्तार

भोपाल गैस कांड मामले में जल्द कोई निर्णय आ सकता है। दरअसल इस मामले में अंतिम सुनवाई 6 जनवरी (शनिवार) को होगी। भोपाल जिला न्यायालय में सब सुबह 11:00 बजे इस केस में सुनवाई शुरू होगी। इससे पहले नवंबर में हुए पिछली सुनवाई में विशेष न्यायाधीश विधान श्री ने डांट केमिकल्स मामले की सुनवाई की थी। इसके बाद उन्होंने इस मामले में अगली सुनवाई के लिए वह जनवरी 2024 की तारीख दे दी थी।

पिछली सुनवाई में डाउ केमिकल्स कंपनी की तरह से 10 किलो की एक फौजी कंपनी का पक्ष रखने के लिए पहुंची थी। बता दे साल 1984 में दो और तीन जर्मनी रात को डाउ केमिकल्स कंपनी की भोपाल स्थित यूनियन कार्बोनेट फैक्ट्री में गैस का रिजल्ट हुआ था। इससे हजार जान गए थे। यह विश्व की सबसे बड़ी त्रासदी में से एक है।

यह रखे गए थे तारक

पिछली सुनवाई में कंपनी के वरिष्ठ अधिवक्ता ने कहा था कि इस न्यायालय का क्षेत्र अधिकारी न होने पर आदमी स्तर पर तर्क करना चाहते हैं। साथी उन्होंने कहा था कि उनका क्लाइंट एक मल्टीनेशनल अमेरिकन कंपनी है। इसमें भारत की अदालत अनेक ऊपर किसी भी प्रकार का कोई जूरिडिक्शन नहीं रखती है। इस पर भोपाल ग्रुप फोन इनफॉरमेशन एक्शन की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अभी सिंह ने आपत्ति जताई थी। सिया ने कहा था कि मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने 2012 में क्षेत्राधिकार के मुंह पर फैसला किया था। इस प्रकार डाउ केमिकल को मामले में आरोपी बनाया जा रहा है।

 इसमें सातवीं समन तमिल हुआ। उसके बाद 39 साल पहली बार कंपनी की और से कोई प्रतिनिधि कोर्ट में पक्ष रखने उपस्थित हुआ था। विजय मामला अमेरिका संसद में भी उठ चुका है। इतना कंपनी को भारत से भगोड़ी घोषित किया गया है।

 

Betul Digital Media

बैतूल डिजिटल मीडिया एक न्यूज़ वेबसाइट है जिस पर देश और दुनिया की ख़बरें प्रकाशित होती हैं। Betuldigitalmedia.in वेबसाइट उद्देश्य लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करना, लोगों की आवाज को जगह देना और स्वच्छ पत्रकारिता के साथ-साथ अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता सुनिश्चित करना है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment