---Advertisement---

Big Update for ladali bahna yojna : इस महीने आयेंगे 1500 रुपए , लाडली बहनों की बल्ले बल्ले

Published On: June 19, 2025
Follow Us
---Advertisement---

Big Update for ladali bahna yojna : मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने 19 जून गुरुवार को इंदौर में कहीं बड़े ऐलान किए हैं। Cm मोहन यादव ने ऐलान किया है की दिवाली तक लाडली बहन योजना की मासिक राशि को 1250 रुपए से बढ़कर ₹1500 तक की जाएगी और साल 2028 तक यह राशि ₹3000 तक कर दी जाएगी।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहां की लाडली बनाई योजना को लेकर सरकार अपने बातों पर अधिक है और इसे चरमबद्ध तरीके से आगे बढ़ाया जाएगा । हमने इस योजना की शुरुआत 1000 प्रति माह से की थी बाद में इसे 12 से 50 किया गया ।  और रक्षाबंधन पर अतिरिक्त 250 रुपए दिए अब दिवाली से इसे 1500 किया जाएगा और आगे हर साल इसमें बढ़ोतरी की जाएगी 2026 , 27 ,28 में से 3000 कर देंगे।

रक्षाबंधन पर लाडली बहनों के खाते में आएंगे ₹1500

मुख्यमंत्री लाडली बना योजना में रक्षाबंधन के अवसर पर शगुन के रूप में 250 रुपए अतिरिक्त बना कर दिए जाएंगे ।  यानी रक्षाबंधन पर बहनों के खाते में बडकल को ₹1500 आएंगे इस योजना में पात्र महिला के खाते में हर महीने 1250 रुपए ट्रांसफर किए जा रहे हैं ।

Also Read – Madhya pradesh weather : मौसम ने बदले अपने तेवर , कही भारी बारिश तो कही चिलचिलाती धूप

पात्रता और नियम

  • आयु सीमा 1 जनवरी 2023 को आयु 21 से 60 वर्ष के बीच होने चाहिए ।
  • वैवाहिक स्थिति : विवाहित, विधवा ,तलाकशुदा और परित्यक्त महिलाएं शामिल है ।
  • परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए ।
  • सामाजिक सुरक्षा पेंशन यदि कोई महिला पहले से किसी पेंशन योजना के तहत 1250 से कम राशि का रही है तो उसे लाडली बहन योजना के अंतर्गत 1250 की राशि दी जाएगी ।

जाने कौन है इस योजना के अपात्र ( Big Update for ladali bahna yojna )

  • महिला या परिवार का कोई सदस्य इनकम टैक्स देता हो
  • परिवार के पास 5 एकड़ से अधिक खेती की जमीन हो
  • परिवार का कोई सदस्य सरकारी नौकरी में हो अस्थाई संविदा और पेंशन प्राप्त करता
  • कोई सदस्य सरकारी बोर्ड निगम मंडल अध्यक्ष के संचालन के सदस्य हो
  • जो पहले किसी सरकारी योजना से 1250 रुपए की राशि या अधिक प्राप्त कर रहे हो
  • परिवार के नाम पर चार पहिया वाहन ट्रैक्टर छोड़कर रजिस्टर्ड हो
  • कोई सदस्य स्थानीय निकाय का जन्म प्रतिनिधि हो पंच उप सरपंच को छोड़कर

betuldigitalmedia

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता हो । बाकी सब विज्ञापन मकसद तय करता है अन्याय और हक के लिए लड़ो। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते है क्या नहीं ।।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment