Bollywood Star React on Election Resul : बीते दिन देश के सबसे बड़े चुनाव लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आए हैं इसे लेकर देश भर में खूब चार्ज हो रही है सड़कों से लेकर सोशल मीडिया तक हर तरफ सिर्फ लोकसभा चुनाव परिणाम ही खुशियों में है इस बार बॉलीवुड के कुछ सितारे भी चुनावी मैदान में उतरे थे इस चुनाव में कंगना रनौत अरुण गोविंल ने भी अपना भाग्य आजमाया था जिसमें उन्होंने सफलता मिली इस चुनाव नतीजे पर आम जनता के साथ-साथ बॉलीवुड सिलेबस की भी नजर थी वही सभी के रिजाइन सामने आ रहे हैं
अनुपम खेर – बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने भी चुनाव परिणाम पर रिएक्ट करते हुए एक नोट लिखा है उन्होंने लिखा कभी-कभी सोचता हूं कि ईमानदार व्यक्ति को बहुत ज्यादा ईमानदार नहीं होना चाहिए जंगल में सीधे तने वाले पेड़ है सबसे पहले काटे जाते हैं बहुत ईमानदार व्यक्ति को ही सबसे ज्यादा कष्ट उठाने पड़ते हैं पर फिर भी वह अपनी ईमानदारी नहीं छोड़ता है इसलिए करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनता हूं
सोनू सूद मोनी राय, पूजा बैनर्जी
बीजेपी लीडर और टीवी एक्ट्रेस रही स्मृति ईरानी को इस बार चुनाव में हर का सम्मान करना पड़ा है उनका मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी के, एल शर्मा के साथ था स्मृति अपने हर से काफी दुखी है
उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेर किया है जिस पर कई बॉलीवुड सितारे उनका सपोर्टर कर रहे हैं मोनी राय ने कमेंट करते हुए लिखा हम हमेशा आपके साथ है वही सोनू सूद ने हार्ट इमोजी कमेंट किया है पूजा बनज ने कमेंट किया कठिन परिश्रम हमेशा फल देता है आप चिंता मत कीजिए हम सब आपके साथ हैं
सोनू निगम
अयोध्या में भारतीय जनता पार्टी की हार के बाद सोनू निगम ने काफी निराशा जताई है उन्होंने डेट कर लिखा जी सरकार ने पूरे अयोध्या को चमका दिया नया एयरपोर्ट दिया रेलवे स्टेशन दिया 500 सालों के बाद राम मंदिर बनवाकर दिया पूरी की पूरी एक टेबल इकोनामी बनाकर दी उसे पार्टी को अयोध्या की सीट पर संघर्ष करना पड़ रहा है शर्मनाक है अयोध्यावासी
जिस सरकार ने पूरे अयोध्या को चमका दिया, नया एयरपोर्ट दिया, रेलवे स्टेशन दिया, 500 सालों के बाद राम मंदिर बनवाकर दिया, पूरी की पूरी एक टेंपल इकोनॉमी बनाकर दी उस पार्टी को अयोध्या जी सीट पर संघर्ष करना पड़ रहा है।
— Sonu Nigam (@SonuNigamSingh) June 4, 2024
शर्मनाक है अयोध्यावासियों!