Indore E-Visa News . इंदौर एयरपोर्ट आने वाली यात्रियों को न्यू ईयर गिफ्ट , ई विजा से हो जाएगा काम

Indore E-Visa News : इंदौर एयरपोर्ट नए साल में इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आई वीजा के साथ ही। साथ डीजे यात्रा की सुविधा भी मिलने वाली है। इससे यात्री के समय फिजिकल वीजा की जरूरत खत्म होगी साथी डीजे यात्री की सुविधा लांच होने पर बोर्डिंग की सुविधा आसान होगी।

इंदौर. शहर के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे देवी अहिल्याबाई होलकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर नए साल में आने वाले यात्रीगण को नई सुविधा मिलेंगे। अब यहां पर आई वीजा की परमिशन मिल गई है यहां आने वाले यात्रियों को ही वीजा के आधार पर ही उतारने की परमिशन मिल जाएगी। नए साल से पहले वीजा की फिजिकल कॉपी होने जरूरी होता था वीजा के साथ ही यहां के यात्रियों को डिजिटल यात्रा की सुविधा भी मिलेगी। इसके शुरू होने से बोर्डिंग के टाइम में कमी होगी।

दरअसल यात्री को ट्रैवलिंग को आसान बनाने के लिए एयरपोर्ट भारत सरकार ने पहल की थी और विदेश मंत्रालय को ए वीजा की सुविधा शुरू करने के लिए लिखा था।इंदौर एयरपोर्ट अब इसकी परमिशन मिल गई है। इसके साथ ही डिजिटल यात्रा भी शुरू होगी।

अब फिजिकल वीजा की नहीं होगी जरूर

नए समय में टेक्नोलॉ जी का ध्यान रखते हुए हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा को भी बढ़ाया गया है। नए साल में इंदौर आने वाले यात्री अब बिना फिजिकल वीजा के भी आ सकते हैं !इंदौर एयरपोर्ट ।हालांकि उनके पास ही वीजा होने आवश्यक होगा। इंदौर एयरपोर्ट पर विदेश मंत्रालय से परमिशन मिलने के बाद 1 जनवरी 2024 में ही वीजा होने पर भी एयरपोर्ट में उतरने की अनुमति मिल जाएगी। इस सुविधा से पहले फिजिकल वीजा होना अनिवार्य होता था।

बोर्डिंग का टाइम बचाएंगे डिजी यात्रा

वीजा के साथ ही अब एयरपोर्ट पर डीजे यात्रा की भी शुरुआत होने जा रही है ।और ट्रैवलिंग के दौरान बोर्डिंग को प्रक्रिया इतनी लंबी होती है कि यात्री इस अप जाते हैं ।ऐसा इसलिए होता है कि बोर्डिंग और सिक्योरिटी में लगभग 1 से 2 घंटे का टाइम लग जाता है। लेकिन अब सरकार ऐसी टेक्नोलॉजी लाई है जिससे बोर्डिंग का समय काफी कम हो जाता है। जिसे डिग्री यात्रा कहा जा रहा है

जानिए क्या है डीजी यात्रा

भारत सरकार की तरफ से लगाई गई टेक्नोलॉजी है डीजे यात्रा यह एक ऐसी तकनीक है जो बोर्डिंग की प्रक्रिया को तेज और कंफर्टेबल बना रही है इसके चलते हर यात्री को हर टच फ्लैट में लगभग तीन सेकंड का समय ही लगता है जिससे उनका समय की बचत होती है।इंदौर एयरपोर्ट 

कैसे काम करता है डीजी यात्रा

डीजे यात्रा एक ऐसी प्रक्रिया है जो यात्रा पहचान स्वास्थ्य तथा और ट्रैवलिंग के जरूरी डेटा को डिजिटल वेरीफाई करने के लिए चेहरे का बायोमेट्रिक का उपयोग करता है इसमें आपका चेहरा ही आपकी पहचान होती है यह डॉक्यूमेंट जैसा आई कार्ड प्रूफ वैक्सिंग प्रूफ और बोर्डिंग पास के रूप में भी काम करेगा इसमें बिना किसी बोर्डिंग पास के लिए केवल फेस और की बिजनेस के एयरपोर्ट पर एंट्री मिल जाएगी इसकी शुरुआत 1 दिसंबर 2022 को केंद्रीय अध्ययन मंत्री आयोजित रति दे सिंधिया ने सूरत की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *