Indore Update : इंदौर शहर के ऑइल फैक्ट्री मे आग लगने से क्षेत्र मे दहशद का माहौल

By Betul Digital Media

Published On:

Follow Us
Indore Update

Indore Update : इंदौर शहर में रात को एक Oil Factory में आग लगाने से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है । बताया जा रहा है की रात को जब फैक्ट्री में आग लगी तो फैक्ट्री में धमाके हुए जिससे आस पास के लोग बहोत ही दर गए । 2 परिवार के लोगो को बहोत मुशक्कत के बाद गीले कम्मल डाल कर उनको बाहर निकाला गया ।

पुलिस के अनुसार आग चितावद पेट्रोल पंप के समीप सिद्धि विनायक ऑयल कंपनी में लगी। यह घटना रात करीब तीन बजे हुई। आग इतनी भीषण थी कि इसकी चपेट में समीप के दो फ्लैट भी आ गए थे।

यह भी पढे – Market में धूम मचाने आ रही है TATA की Altroz Racer, कंपनी ने शुरू की बुकिंग , जाने कब होगी बुकिंग

इनमें से दो परिवारों को गीले कंबल लपेटकर सुरक्षित बाहर निकाला गया। प्रत्‍यक्षदर्शियों के अनुसार आग लगने के बाद जोरदार धमाके भी हुए। आग की लपटें काफी दूर से नजर आ रही थीं। फायर ब्रिगेड अधि‍कारियों के अनुसार करीब 6 वाहन आग की सूचना पर मौके पर पहुंचे थे। सुबह आग पर काबू पा लिया गया।

आग से दो फ्लैट में रखा सामान जलकर खाक हो गया। आग ने भीषण रूप ले लिया, लपटें काफी दूर से दिखाई देने लगीं। 6 फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद बुधवार सुबह तक आग पर काबू पाया। तब तक दोनों फ्लैट में रखा गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। आग से घरों के कांच भी फूट गए।

आसपास धुआं ही धुआं नजर आ रहा था। लोगों ने बताया कि ऑइल मिल संचालकों को कई बार अवगत कराया गया है। यहां पहले भी आग लगने की घटना हो चुकी है।

Betul Digital Media

बैतूल डिजिटल मीडिया एक न्यूज़ वेबसाइट है जिस पर देश और दुनिया की ख़बरें प्रकाशित होती हैं। Betuldigitalmedia.in वेबसाइट उद्देश्य लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करना, लोगों की आवाज को जगह देना और स्वच्छ पत्रकारिता के साथ-साथ अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता सुनिश्चित करना है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment