JH College Betul सामाजिक न्याय विभाग के द्वारा शासकीय जेएच स्नातकोत्तर महाविद्यालय बैतूल के सहयोग से गुरुवार को स्वामी विवेकानंद सभागृह में अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रधान न्यायाधीश श्री शिवबालक साहू उपस्थित थे। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
इस दौरान प्रधान न्यायाधीश द्वारा श्री साहू द्वारा नशे से दूर रहने की सलाह देते हुए डिजीटल नशे के विषय में विस्तृत रूप से उद्बोधन दिया। डॉ. सुखदेव के द्वारा युवा वर्ग को निरंतर नशा मुक्त अभियान चलाने की पहल की जाने की सलाह दी गई। प्राध्यापक श्री शंकर सातनकर के द्वारा भी नशे से दूर रहने व नशे के दुष्परिणाम की जानकारी से अवगत कराया गया।

JH College Betul मे नशा मुक्ति का लिया संकल्प
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी अतिथियों व जनसमुदाय के द्वारा नशा मुक्त होने की शपथ ली गई। सामाजिक न्याय विभाग के कलाकार श्री नवल किशोर महोबे व उनके साथियों द्वारा गायन प्रस्तुत किया गया तथा स्वास्थ्य विभाग की एएनएम एवं जय गुरुदेव संस्था के द्वारा नुक्कड़ नाटक की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। उल्लेखनीय है
Also Read – नवजात शिशुओं को अस्पताल से छुट्टी मिलने से पहले ही जन्म प्रमाण पत्र जारी करने का निर्देश
कि जिले में 01 जून से 26 जून तक सामाजिक न्याय विभाग एवं अन्य अशासकीय संस्थाओं के माध्यम से नशा मुक्ति अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया तथा विभिन्न प्रतियोगिता भी संचालित हुई। प्रतियोगिताओं में प्रस्तुत प्रतिभागियों को सामाजिक न्याय विभाग के सौजन्य से प्रमाण पत्र प्रदाय किए गए।
महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. मीनाक्षी चौबे के द्वारा दिये गये सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ एवं कार्यक्रम के अंत में उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग सुश्री रोशनी वर्मा के द्वारा समस्त महाविद्यालय, समस्त शासकीय विभाग, अशासकीय संस्थाओं, नेहरू युवा केन्द्र, जन अभियान परिषद व कार्यक्रम में उपस्थित जन समुदाय का आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर कुटुम्ब न्यायालय बैतूल तथा कार्यक्रम में वरिष्ठ न्यायाधीश श्रीमती शर्मिला शियावार, श्री सोमनाथ राय विधिक सेवा अधिकारी, सामाजिक न्याय विभाग उपसंचालक सुश्री रोशनी वर्मा, महाविद्यालय से डॉ. सुखदेव डोंगरे, श्री शंकर सातनकर एवं जिले के समस्त महाविद्यालयों के प्राध्यापक, प्रजापिता ब्रह्मकुमारी आश्रम से सविता बहन, गायत्री परिवार से श्री रविशंकर पारखे, अशासकीय संस्था नवोदित ग्राम उत्थान समिति चोपना, संस्कार ग्राम उत्थान समिति असाडी चिचोली, जयगुरुदेव संस्था बैतूल, नेहरू युवा केन्द्र बैतूल, जन अभियान परिषद एवं स्वास्थ्य विभाग कार्यक्रम में उपस्थित रहे।