Mansson Car Driving Tips : मानसून की हो रही एंट्री सैफ ड्राइविंग ऐसे करे

Mansson Car Driving Tips : देश के अंदर मानसून की एंट्री हो चुकी है भले ही कई राज्यों में अभी भी गर्मी हो लेकिन आने वाले दिनों में मानसून सभी जगह फैल जाएगा बारिश के मौसम में ड्राइविंग चैलेंज भी बढ़ जाते हैं।

देश के अंदर मानसून की एंट्री हो चुकी है भले ही कई राज्यों में अभी भी गर्मी हो लेकिन आने वाले दिनों में मानसून सभी जगह फैल जाएगा बारिश के मौसम में ड्राइविंग चैलेंज भी बढ़ जाते हैं खासकर जब बारिश तेज होती है तब ड्राइविंग करना ज्यादा मुश्किल हो जाता है अनजान सड़क पर पानी भरे हो तब उसके गड्ढे सब की बेकार सेफ्टी ब्रेकर के बारे में कोई आईडिया नहीं होता है इस स्थिति में कर और खुद को कैसे शेयर किया जाए इसके लिए हम आपको कुछ जरूरी टिप्स बता रहे हैं।

1.कर के ग्राउंड क्लेरेंस का ध्यान रखें : सड़क पर पानी के अलावा कर के ग्राउंड क्लीयरेंस के बार-बार है तब वहां से धीरे-धीरे निकालना चाहिए साथ ही कर पहले गैर में ड्राइव करना चाहिए ऐसी स्थिति में कर के माइलेज के बारे में नहीं सोचना चाहिए यदि आपकी डीजल गाड़ी है तो तब ज्यादा ध्यान रखने की जरूरत है क्योंकि पानी यदि एयर क्लीनर के अंदर चला गया तब गाड़ी बंद हो सकती है ऐसे ही बहुत नुकसान हो सकता है।

2.स्पीड का खास ध्यान रखें : कभी ऐसी स्थिति आ जाती है कि आपकी गाड़ी बारिश में फस जाए या फिर अचानक से तेज बारिश होने लगे तब ड्राइवर का कॉन्फिडेंस लूज नहीं करना चाहिए ड्राइविंग के दौरान गाड़ी की स्पीड स्लो रखना चाहिए यदि आप किसी ऐसे रास्ते पर जा रहे हैं पहली बार निकल रहे हैं तब किसी बस ट्रेक या बड़ी गाड़ी के पीछे चले बारिश में कर की लाइट ऑन कर लेना चाहिए आप हाईवे पर है तब स्पीड 70 किलोमीटर से ज्यादा ना हो।

3.कर में एक हमर हमेशारखें :कर के अंदर पानी जाने से इंजन के साथ दूसरे इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स भी काम करना बंद कर सकते हैं ऐसे में हो सकता है कि कर की पावर विंडो सेंट्रल लॉकिंग काम ना करें इस स्थिति में हो सकता है कर के डोर या विंडो ओपन नहीं हो से बचने के लिए कर हमर हमेशा अंदर रखें या या विपरीत परिस्थिति में काम आता है आपको एक टॉर्च और टायर एयर पंप भी कर के अंदर रखना चाहिए ।

4.ज्यादा पानी वाली जगह पर ना घुसे :बारिश ज्यादा हो रही है और फंसने के हालात बन रहे हैं या फिर कर बंद हो गई है तब उसके धक्का देखकर आसपास ही साइड में पार्क कर देना चाहिए पानी के अलावा बढ़ने लगे तब कर से बाहर निकाल कर सेफ जगह पर खड़े हो जाना चाहिए और हेल्प मिलने तक वहीं रुक यदि आप कर में बैठे रहते हैं और कोई बड़ी गाड़ी पास से निकलती है तब पानी की वेब से कर के साथ आपको भी नुकसान हो सकता है।

One thought on “Mansson Car Driving Tips : मानसून की हो रही एंट्री सैफ ड्राइविंग ऐसे करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *