Moto G45 5G : Motorola का यह मोबाइल Moto G45 5G मोबाइल यह मार्केट में लेटेस्ट मोबाइल फोन है । जिसे भारत के किफायती स्मार्टफोन सेगमेंट पर निर्भर ग्राहकों के लिए पेश किया गया है । Moto G45 5G मोबाइल के प्रोसेसर की बात करे तो इसमें कोलकॉम स्नैपड्रेगन 6s Gen 3 SoC , के साथ ड्यूल कैमरा के साथ लेस है । मोटा g45 अपनी अन्य खासियत के साथ IQOO Z9 lite 5G को आमने-सामने का मुकाबला देता है । जो सामान प्राइस रेंज में आता है अब इन दोनों में से 15000 के अंदर कौन सा फोन बेहतर है यह जानने के लिए यह आर्टिकल को पूरा पढ़े ।
Moto G45 5G vs iQOO Z9 Lite 5G : Design
Moto G45 स्मार्टफोन PANTONE-सर्टिफाइड कलर ऑप्शन के साथ आता है। इसमें रियर पैनल पर वीगन लेदर फिनिश है और यह ब्रिलियंट ब्लू, ब्रिलियंट ग्रीन और वीवा मजेंटा रंगों में उपलब्ध है। इसकी मोटाई 8.03mm है और वज़न 183 ग्राम है। यह IP52 रेटिंग के साथ डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट भी है।
दूसरी तरफ, iQOO Z9 Lite 5G मोचा ब्राउन और ऐक्वा फ्लो रंगों में आता है, जिसमें टेक्सचर्ड बैक पैनल है। इसकी मोटाई 8.39mm और वजन 185 ग्राम है। इसे IP64 रेटिंग दी गई है, जो इसे धूल और पानी से बचाती है। दोनों ही स्मार्टफोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है।
यह भी पढे – MP Rashion Card Kyc – आज की करे राशन कार्ड की kyc, नही मिलेगा राशन , जाने पूरी प्रक्रिया
Moto G45 5G vs iQOO Z9 Lite 5G : Display
Moto G45 में 6.5-इंच की LCD स्क्रीन है, जो HD+ रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और सेंटर पंच-हॉल कटआउट के साथ आती है। यह डिस्प्ले 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो और 85% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो प्रदान करती है और इसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की सुरक्षा दी गई है।
वहीं, iQOO Z9 Lite 6.56-इंच की LCD स्क्रीन के साथ आता है, जिसमें HD+ रेजोल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट और वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच है। इस डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 850 निट्स है और इसे TUV Rheinland लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन भी मिला हुआ है।
Moto G45 5G vs iQOO Z9 Lite 5G : Performance
Moto G45 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6s जेन 3 प्रोसेसर है, जिसे LPDDR4x रैम, UFS 2.2 स्टोरेज और वर्चुअल रैम के साथ जोड़ा गया है। इस चिपसेट में 2.3GHz की क्लॉक स्पीड पर दो कॉर्टेक्स A78 कोर, 2.0GHz स्पीड पर छह कॉर्टेक्स A55 कोर और Adreno 619 GPU शामिल है।
iQOO Z9 Lite मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 चिपसेट पर चलता है, जो LPDDR4x रैम, eMMC 5.1 स्टोरेज और वर्चुअल रैम के साथ आता है। इस चिपसेट में 2.4GHz पर दो कॉर्टेक्स A78 कोर, 2.0GHz पर छह कॉर्टेक्स A55 कोर और Mali G57 MP2 GPU है।
Moto G45 5G vs iQOO Z9 Lite 5G : Software
Moto G45 MyUX इंटरफेस के साथ आता है, जो एंड्रॉइड 14 पर आधारित है। इसमें एक मेजर एंड्रॉइड अपडेट और तीन साल के सिक्योरिटी पैच मिलते हैं। वहीं, iQOO Z9 Lite फनटच OS 14 पर चलता है, जो एंड्रॉइड 14 पर आधारित है, और इसे दो मेजर एंड्रॉइड अपडेट्स के साथ तीन साल के सिक्योरिटी पैच मिलेंगे।
Moto G45 5G vs iQOO Z9 Lite 5G : Camra
Moto G45 में ड्यूल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP क्वाड पिक्सल प्राइमरी कैमरा (f/1.8 अपर्चर) और 2MP मैक्रो कैमरा (f/2.4 अपर्चर) शामिल है। सेल्फी के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा (f/2.4 अपर्चर) है।
iQOO Z9 Lite में भी ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP Sony AI कैमरा (f/1.8 अपर्चर, PDAF) और 2MP बोकेह कैमरा (f/2.4 अपर्चर) है। सेल्फी के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा (f/2.0 अपर्चर) दिया गया है।
Moto G45 5G vs iQOO Z9 Lite 5G : Baterry
Moto G45 में 5000mAh की बैटरी है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। हालांकि, बॉक्स में 20W का चार्जर दिया गया है। iQOO Z9 Lite भी 5000mAh की बैटरी के साथ आता है, लेकिन यह 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।
अगर आप 15000 रुपए के बजट में एक शक्तिशाली प्रोसेसर चाहते हैं, तो Moto G45 5G बेहतर विकल्प हो सकता है। इसमें प्रीमियम वीगन लेदर फिनिश, NFC कनेक्टिविटी, बेहतर डिस्प्ले और ड्यूल स्टीरियो स्पीकर सेटअप मिलता है। वहीं, iQOO Z9 Lite 5G बेहतर कैमरा सेंसर और एंड्रॉइड अपडेट पॉलिसी के साथ आता है, जिससे इसे लंबे समय तक सपोर्ट मिलता है।
Moto G45 5G vs iQOO Z9 Lite 5G : Priice
भारत में Moto G45 का 4GB + 128GB बेस वेरिएंट 10,999 रुपए में उपलब्ध है, जबकि 8GB + 128GB मॉडल के लिए 12,999 रुपए खर्च करने होंगे। दूसरी ओर, iQOO Z9 Lite का 4GB + 128GB वेरिएंट 10,499 रुपए से शुरू होता है, और 6GB + 128GB वर्जन के लिए 11,499 रुपए की कीमत है।
कल, 28 अगस्त को भारत में Moto G45 की पहली सेल है, जिसमें क्रेडिट कार्ड लेनदेन या एक्सचेंज बोनस पर 1000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।