MP Job Vacancy : मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। राज्य में विभिन्न उद्योगों में बंपर भर्ती निकलने वाली है, जिससे करीब 14 हजार बेरोजगारों को नौकरी मिलने वाली है। प्रदेश में कई बड़े औद्योगिक घराने और नामी ग्रुप्स अपने उद्योग स्थापित करने जा रहे हैं। इसके चलते यहाँ बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।
सरकार का रोजगार के प्रति गंभीर रुख
मध्य प्रदेश की मोहन सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए गंभीरता से प्रयासरत है। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता हटते ही सरकार ने इस दिशा में काम शुरू कर दिया है। महाराष्ट्र के उद्योगपतियों को मध्य प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित करने के लिए सरकार ने 13 जुलाई को मुंबई में एक इंटरेक्टिव सेशन का आयोजन किया था। इसके बाद 20 जुलाई को रीजनल इंडस्ट्री कांक्लेव का भी आयोजन किया गया।
मोहन सरकार की योजना ( MP Job Vacancy )
प्रदेश में निवेश और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए मोहन सरकार फुल एक्टिव मोड पर है। फरवरी 2025 में भोपाल में “इन्वेस्ट मध्यप्रदेश-ग्लोबल इन्वेस्टर समिट-2025” (MP Global Investor Summit) का आयोजन प्रस्तावित है। इससे पहले, उद्योग और व्यवसाय में अग्रणी राज्यों में मोहन सरकार अलग-अलग इंटरेक्टिव सेशन आयोजित करेगी। साथ ही, मध्य प्रदेश में संभागवार रीजनल इंडस्ट्री कांक्लेव का आयोजन होगा। इसकी शुरुआत 13 जुलाई को मुंबई और 20 जुलाई को जबलपुर से हो चुकी है।
MP #Job Vacancy #MadhyaPradesh में बंपर भर्ती, हजारों बेरोजगारों को मिलेगी नौकरी , जाने आपके जिले मे कौन सी खुलेगी फैक्ट्री #betuldigitalmedia
— Betul Digital Media (@D_Betulmedia) July 22, 2024
Full Artical – https://t.co/1b8xaAXN3K pic.twitter.com/ftKG0q5pKU
8375 करोड़ का निवेश
मध्य प्रदेश में 11 बड़े ग्रुप निवेश करने वाले हैं। ये ग्रुप राज्य में करीब 8375 करोड़ का निवेश करेंगे। इनमें बैद्यनाथ ग्रुप, रमणीक पॉवर, हेडेलबर्ग सीमेंट, स्वराज सूटिंग, लोहिया इसमें बैद्यनाथ ग्रुप, रमणीक पॉवर, हेडेलबर्ग सीमेंट, स्वराज सूटिंग, लोहिया ग्रुप, पीएलआर सिस्टम्स, वॉल्वो आयशर कमर्शियल व्हीकल्स, रमेष्ट इंफोविजन, वाईजेग बायो फ्यूल, एवीएनएल और एआरएफ ग्रुप सम्मिलित हैं।
विभिन्न सेक्टर्स में नौकरी के अवसर
मध्य प्रदेश में 11 बड़े ग्रुप्स के निवेश से लगभग 14 हजार बेरोजगारों को नौकरियां मिलेंगी। ये नौकरियां फूड सप्लीमेंट, माइंस एंड मिनरल्स, टेक्सटाइल, आईटी, डिफेंस इक्विपमेंट, फार्मास्युटिकल्स और ऑटोमोबाइल सेक्टर में मिलेंगी। इस निवेश से भोपाल और दमोह में तीन-तीन हजार, छिंदवाड़ा में 2050, नीमच में 1500, इंदौर और जबलपुर में एक-एक हजार लोगों को नौकरी मिलेगी।
विभिन्न जिलों में फैक्ट्रियों की स्थापना
छिंदवाड़ा में बैद्यनाथ ग्रुप फूड सप्लीमेंट और लोहिया ग्रुप केमिकल्स की फैक्टरी लगाएगा। भोपाल में वॉल्वो आयशर कमर्शियल व्हीकल्स और दमोह में हेडेलबर्ग सीमेंट की फैक्टरी लगेगी। इंदौर में रमेष्ट इंफोविजन आईटी सेक्टर में निवेश करेगा और जबलपुर में एवीएनएल डिफेंस इक्विपमेंट की फैक्टरी लगाएगा। बालाघाट में रमणीक पॉवर फेर्रो एलाय और वाईजेग बायो फ्यूल केमिकल्स, नीमच में स्वराज सूटिंग गारमेंट, भिंड में पीएलआर सिस्टम्स डिफेंस इक्विपमेंट की फैक्टरी लगाएगा। एक फार्मा यानी दवाई उद्योग से जुड़े ग्रुप एसआरएफ की फैक्टरी लगाने के लिए जगह की तलाश जारी है, अभी इसके लिए लोकेशन फाइनल नहीं हुई है।
मध्य प्रदेश में बेरोजगारी की स्थिति
मध्य प्रदेश में 25.82 लाख से अधिक रजिस्टर्ड बेरोजगार हैं। यह आंकड़ा विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन 1 जुलाई को सामने आया था। कांग्रेस विधायक बाला बच्चन के सवाल पर कौशल विकास एवं रोजगार विभाग की ओर से यह जानकारी दी गई थी। पिछले 35 महीनों में 2.32 लाख युवाओं को ऑफर लेटर दिए गए, लेकिन इनमें से कितने सरकारी नौकरी में हैं या कितने प्राइवेट नौकरी में हैं, इसका डेटा उपलब्ध नहीं है।
यह नई भर्ती और निवेश की योजना मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए एक नई उम्मीद की किरण है। इससे राज्य में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और आर्थिक विकास को भी बल मिलेगा।