MP Polution Update : सागर में पिछले एक हफ्ते से कोहरा छाया हुआ है जिसकी वजह से वायु गुणवत्ता बेहद खराब हो गई है । सामान्य दिनों में 50 से 100 रहने वाले AQI 327 पर पहुंच गया है
सागर में पिछले एक हफ्ते से कोहरा छाया हुआ है जिसकी वजह से वायु गुणवत्ता बेहद खराब हो गई है सामान्य दिनों में 50 से 100 रहने वाला AQI 327 पर पहुंच गया है ठंड और कोहरे के चलते वायु प्रदूषण के कारण श्वास और धमाके मरीजों को तकलीफ ज्यादा बढ़ गई है । डॉक्टर मुंह पर मास्क लगाकर घर से निकलने की सलाह दे रहे हैं । जून के महीने में सागर में 50 से भी कम एक होने की वजह से यह देश में सबसे शुद्ध हवा में सांस लेने वाले शहरों में गिना जा रहा था । लेकिन 6 महीने बाद देश में महानगरों की तरह बेहद खराब हवा रिकॉर्ड की गई है ।
Ladli Bahna Yojna : लाडली बहनों के खाते में अब मोहन सरकार डालने जा रही राशि , सामने आया यह आदेश
इसकी वजह से स से संबंधित मरीजों को शहर में निकलना मुश्किल हो गया है । बता दे कि शहर में चाय कोहरे के बाद धूल दुबे के कान शहर में प्रदूषण के स्तर को बढ़ा रहे हैं । दरअसल शहर में चल रहे निर्माण कार्यों और सड़कों की धूल के कारण वातावरण तेजी से प्रदूषित हो रहा है ।
शहर में वायु गुणवत्ता 327 पर पहुंची
शहर के कलेक्टर कार्यालय परिसर एसपी ऑफिस रोड पर लगे प्रदूषण मापक यंत्र के अनुसार शहर की वायु गुणवत्ता का स्तर AQI 327 संख्या के साथ अत्यंत खराब रही । मकरोनिया के दीनदयाल नगर में यही गुणवत्ता 117 दर्ज की गई इस तरह शहर की वायु गुणवत्ता करीब 4 गुना ज्यादा बिगड़ गई है । पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण विभाग की वैज्ञानिक सुनीता जौहरी ने बताया कि ठंड में धूल के कान नमी के कारण वातावरण में ज्यादा ऊपर तक नहीं जा पाते । धरती के करीब ही रहते हैं इन्हीं धूल गैस धुएं कोहरे के साथ मिल जाते हैं । इस वजह से वातावरण प्रदूषित होता है रात में सबसे ज्यादा कोरे होने के कारण वायु गुणवत्ता सबसे ज्यादा खराब होती है ।
मास्क लगाकर घर से निकले
बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में चेस्ट एवं टीवी रोग विभाग के अध्यक्ष एवं प्राध्यापक डॉक्टर तलसाद ने जानकारी देते हुए बताया , कि इस समय मरीजों की संख्या में 7 से 12% तक बढ़ोतरी हुई है । ऐसे में वातावरण को ध्यान में रखते हुए लोगों को मांस का लगाकर ही घर से निकलना चाहिए । वातावरण खराब होने के कारण श्वास और दमक के मरीज को ज्यादा परेशानी होती है । धूम्रपान करने वाले को अस्थमा स्वास्थ्य की बीमारी हो सकती है
Amazing event : 15 से 22 जनवरी तक , राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का जाने पूरा सेडयुल