MP Weather Update : मध्य प्रदेश के कई जिलों मे भयंकर लू चलने को लेकर IMD ने जारी किया Orange Alert

By Betul Digital Media

Published On:

Follow Us
MP Weather Update

​MP Weather Update : एमपी में नवतपा के चलते भीषण गर्मी पड़ रही है। प्रदेश के कई जिलों में पारा 40 डिग्री से पार चला गया है। भीषण गर्मी के बीच ही मौसम विभाग ने लू चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, एमपी में 15 जून तक मानसून पहुंचने की संभावना है।

नौतपा का सांतवा दिन भी मध्य प्रदेश में खूब गर्म रहा। कई जिलों में लू चली। प्रदेश में सबसे गर्म जिला छतरपुर रहा, जहां अधिकतम तापमान forty seven.1 डिग्री तक पहुंच गया। शिवपुरी में तापमान forty seven डिग्री रिकॉर्ड हुआ। सीधी, ग्वालियर, सतना, खजुराहो, दतिया, सिंगरौली, नौगांव में लू चली। पचमढ़ी को छोड़कर बाकी शहरों का तापमान forty डिग्री सेल्सियस से अधिक पहुंच गया। इतनी तीखी गर्मी के बीच मौसम विभाग ने बड़ी खुशखबरी दी है।

कई जिलों में पारा 40 डिग्री पार


मध्य प्रदेश के प्रमुख जिलों का तापमान देखें तो छतरपुर में 47.01 शिवपुरी में 47 निवाड़ी में 46.7 खजुराहो में 46.5 दतिया में 46.4 सिंगरौली में 46.39 गांव में 46 सीधी में 45.8 ग्वालियर में 45.7 सतना में 45.02 शहडोल में 45.01 दमोह में 45 उमरिया में 44.4 कटनी में f44.2 राजगढ़ में 44 नरसिंहपुर में 44.2 गुना में forty four टीकमगढ़ में 44 मलाजखंड में forty four जबलपुर में 43.7 सागर में 43.5 अशोकनगर में 13 दिसंबर 5 मंडल में 43.Four रायसेन में 43.4 सीहोर में 43.5सिवनी में 42.6 भोपाल में 42.4 शाजापुर में 42.4 खरगोन में 42 बड़वानी में 42 देवास में 41.4 बैतूल में 41.2 खंडवा में 41.01 रतलाम में 41 उज्जैन में 48 धार में 40.6 इंदौर में 40.6 छिंदवाड़ा में 40.Four नीमच में 40.01 नर्मदा पुरम में 40.01 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ।

पहली बार हो रही है इतनी गर्मी

प्रदेश में पचमढ़ी सिर्फ एकमात्र स्थान रहा जहां पर अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के नीचे36.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ । इसके अलावा प्रदेश के सभी जिलों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर पहुंच गया । इस सीजन में ऐसा पहली बार हुआ है जबकि इतने अधिक शहरों का तापमान forty डिग्री सेल्सियस के ऊपर गया है ।
आईएमडी ने लू का अलर्ट किया जारी

मौषम विभाग ने शनिवार को मध्य प्रदेश के की जिलों मे तेज गर्मी के साथ रात को भी गर्मी जारी रहने की चेतावनी दी है । जिसमे सिन्धी , सतना और मैहर में कहीं- कहीं तीव्र लू चलने के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है । वहीं, रीवा, मऊगंज, सिंगरौली, शहडोल, उमरिया, पन्ना, दमोह, सागर, टीकमगढ़, निवाड़ी, शिवपुरी, दतिया, भिंड और मुरैना जिलों में लू चल सकती है । यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है ।


इन जगहों पर बारिश होने का यलो अलर्ट


जबकि गुना, अशोकनगर, ग्वालियर, शिवपुरी में लू चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है । उमरिया और दमोह जिलों में गर्म रात रहने का येलो अलर्ट जारी हुआ है इसके अलावा पन्ना सिंगरौली सीधी सतना मैहर छिंदवाड़ा सिवनी दतिया भिंड रीवा मऊगंज मंडला बालाघाट पांढुर्णा छतरपुर और टीकमगढ़ जिलों में कहीं- कहीं बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया गया है ।

Betul Digital Media

बैतूल डिजिटल मीडिया एक न्यूज़ वेबसाइट है जिस पर देश और दुनिया की ख़बरें प्रकाशित होती हैं। Betuldigitalmedia.in वेबसाइट उद्देश्य लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करना, लोगों की आवाज को जगह देना और स्वच्छ पत्रकारिता के साथ-साथ अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता सुनिश्चित करना है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment