बैतूल डिजिटल मीडिया :- प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत जिला चिकित्सालय बैतूल में सोमवार को आयोजित शिविर में स्त्री रोग चिकित्सक डॉ प्रीति मायवाड़े द्वारा 66 गर्भवती महिलाओं की चिकित्सकीय जांच की गई। जिसमें 19 गर्भवती महिलाओं को हाई रिस्क के रूप में चिन्हित किया गया। इसके अलावा 55 गर्भवती महिलाओं की सोनोग्राफी की गई। शिविर में आई समस्त माताओं की खून एवं जीडीएम की जांच की गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर में स्त्री रोग चिकित्सक सिद्धी अग्रवाल द्वारा 146 गर्भवती महिलाओं की जांच जिसमें 64 हाई रिस्क महिलाएं पाई गईं।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आठनेर में स्त्री रोग चिकित्सक डॉ समीक्षा द्वारा 27 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई जिसमें 6 हाई रिस्क महिलाएं पाई गईं। सामुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र भैंसदेही में डॉ स्वाती बरखड़े खंड चिकित्सा अधिकारी द्वारा 37 गर्भवती महिलाऐं, सामुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र प्रभात पट्टन में स्त्री रोग चिकित्सक डॉ समीक्षा द्वारा 36 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई।
शिविर का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व स्वास्थ्य संस्था में आवश्यक जांचे, चिकित्सकीय परीक्षण, परामर्श और हाई रिस्क महिलाओं का उचित प्रबंधन कर संस्थागत सुरक्षित प्रसव करवाना है, जिससे मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम किया जा सके।