Rahul Gaandhi Virul Video : लोकसभा में हिंदू और हिंदुत्व पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान के बाद, सदन से लेकर सोशल मीडिया तक हंगामा मच गया है। बीजेपी ने उनकी टिप्पणियों को हिंदुओं का अपमान बताते हुए कड़ी आलोचना की है। ने राहुल गांधी की टिप्पणियों को हिंदुओं का अपमान बताते हुए आलोचना की है। राहुल गांधी के बयान के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। असत्यापित वीडियो में एक मंदिर की सीढ़ियों पर रखे डोरमैट पर राहुल गांधी का फोटो लगाया गया है। तस्वीर के साथ उस पर हिंदुओं को हिंसक कहने की आलोचना की गई है। हालांकि, इस वीडियो या डोरमैट की सत्यता को बैतूल डिजिटल मीडिया न वेरिफाई करता है न ही इसके कंटेंट को लेकर कोई दावा करता है।
As a mark of protest against Rahul Gandhi's anti-Hindu statements, a temple management in Maharashtra used Rahul Gandhi's picture as a doormat.
— Mr Sinha (@MrSinha_) July 8, 2024
The text on doormat says, "How dare you call Hindus violent and eve teasers?
Innovative idea!!!pic.twitter.com/rNPoNdSM0M
राहुल गांधी ने क्या कहा था?
लोकसभा के पहले सत्र में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान राहुल गांधी ने हिंदू धर्म और अहिंसा के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा था कि हिंदू धर्म में सत्य और अहिंसा का बहुत महत्व है। राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा था कि मोदी जी ने कहा था कि हिन्दुस्तान ने कभी किसी पर आक्रमण नहीं किया क्योंकि यह देश अहिंसा का प्रतीक है।
यह भी पढे – माँ ताप्ती जन्मोत्सव मे सभी लोग पधारे – पं. प्रदीप मिश्रा माँ ताप्ती मंदिर के पुजारी गए थे मुलाकात करने
हमारे महापुरुषों ने भी अहिंसा और डर को मिटाने की बात की है। राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस की हिंदुत्व विचारधारा को कोसते हुए कहा था कि जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं, वे 24 घंटे हिंसा, नफरत और असत्य फैलाते हैं।
It's an extremely stupid thing to do in Temple. Temple is a place of worship and peace. Neither such person should be allowed, nor should his picture be kept anywhere near, including the floor, which is also treated as a holy place in our culture. https://t.co/UUjPH3pg9O
— Goldi Agrawal (@AgrawalGoldi) July 8, 2024
पीएम मोदी का जवाब
राहुल गांधी के इस बयान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में खड़े होकर कहा कि पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना एक गंभीर मुद्दा है। सत्ता पक्ष के विरोध जताने पर राहुल गांधी ने स्पष्ट किया कि भाजपा और आरएसएस पूरा हिंदू समाज नहीं हैं और कहा कि “आप हिंदू हो ही नहीं।”
Is @RahulGandhi now a stepping stone to divinity & Temples ? Don't glorify #rahulgandhi so much 😇🙏 https://t.co/g45PJkZs2z
— Rahul Easwar (@RahulEaswar) July 8, 2024
राहुल गांधी के बयान के बाद बीजेपी ने जोरदार विरोध किया है। सोशल मीडिया पर भी बीजेपी और उसके समर्थक राहुल गांधी की आलोचना कर रहे हैं। इसी दौरान, राहुल गांधी के फोटो वाला डोरमैट शेयर किया जा रहा है, जिससे सोशल मीडिया पर मिलीजुली प्रतिक्रिया आ रही है। कुछ लोग इस वीडियो की तारीफ कर रहे हैं, जबकि कई लोग इसकी आलोचना भी कर रहे हैं।