Tech Gadgets : Vivo S19 सिरीज हुई लॉन्च , दमदार फीचर के साथ मिलता है बेस्ट सेल्फी कैमरा

By Betul Digital Media

Published On:

Follow Us
Tech Gadgets

Vivo S 19 Series Lounch :Tech Gadgets चीनी स्मार्टफोन ब्रांड Vivo ne अपने लेटेस्ट मीत रेंज स्मार्टफोंस को लांच कर दिया है जो दमदार फीचर्स के साथ आते हैं । कंपनी ने वो s19 और वो s19 प्रो को मार्केट में लॉन्च किया है दोनों ही हैंडसेट स्टाइलिश डिजाइन और दमदार फीचर्स के साथ मार्केट में आए हैं । इसमें आपको बेहतरीन कैमरा और दमदार प्रोसेसर मिलता है वो ने दो नए स्मार्टफोन को लांच किया है जो कंपनी की वो s19 सीरीज का हिस्सा है ब्रांड नए वो s19 और वो s19 प्रो को मार्केट में लॉन्च किया है यह स्मार्टफोन 80 वाट की चार्जिंग 50 एमपी का फ्रंट कैमरा और दूसरे फीचर्स के साथ आते हैं । दोनों ही 50 एमपी का में रियर कैमरा भी मिलता है लेकिन लेंस अलग-अलग है ।

Vivo S 19 को कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर के साथ प्रो वर्जन को डाइमेंशन 9200 + प्रोसेसर के साथ लांच किया है । दोनों ही फोंस फिलहाल चीन में लॉन्च हुए लिए जानते हैं उनकी कीमत और दूसरी डीटेल्स ।

क्या है इस फोन की कीमत


वो ने दोनों ही मॉडल को चार-चार कंफीग्रेशन में लॉन्च किया है इनमें 8GB रेम + 256 बीबी का स्टोरेज बेस वेरिएंट में मिलता है वही टॉप वैरियंट में 16GB रेम + 512gb का स्टोरेज मिलता है वो s19 की कीमत 2500 युआन लगभग 28,797 रुपए से शुरू होती है ।

Vivo s19 ( Tech Gadgets )प्रो की कीमत 3300 युआन लगभग ₹38000 से शुरू होती है इस 19 ग्रे और लाइट ब्लू तीन कलर में आता है वही प्रो मॉडल को कंपनी ने ग्रे ग्रीन और लाइट ब्लू में लॉन्च किया है भारत में इसके लांच होने के भी कोई जानकारी नहीं मिली है ।

Vivo S19 Mobile Specification ( Tech Gadgets )

दोनों ही स्मार्टफोन में 6.7 8 इंच का अमोलेड डिस्पले दिया गया है जो 120 एचजेड रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है स्क्रीन 4500 नेट की पिक ब्राइटनेस के साथ आती है हालांकि प्रो वर्जन में कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है जबकि स्टैंडर्ड वेरिएंट में फ्लैट स्क्रीन दी गई है

Vivo s19 प्रो में Mediatech Dimensions 9200+ processer मिलता है । वही s 19 me Snapdragon 7 Gen 3 SoC दिया गया है । दोनों के कमरे में भी काफी अंतर है इस 19 प्रो में 50 एमपी का सोनी आईएमएक्स 91 लेंस दिया गया है जो 8 एमपी के अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 50 एमपी के साथ टेलीफोटो लेंस के साथ आता है ।

वही स्टैंडर्ड वेरिएंट में 50 एमपी प्लस 8 एमपी का ड्यूल कैमरा दिया गया है दोनों ही फोंस में 50 एमपी का सेल्फी कैमरा मिलता है Vivo s90 में कंपनी ने 6000 माह की बैटरी दी है जबकि प्रो वेरिएंट में 5500 एम की बैटरी मिलती है दोनों में 80 वाट की चार्जर दिए गए हैं ।

Betul Digital Media

बैतूल डिजिटल मीडिया एक न्यूज़ वेबसाइट है जिस पर देश और दुनिया की ख़बरें प्रकाशित होती हैं। Betuldigitalmedia.in वेबसाइट उद्देश्य लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करना, लोगों की आवाज को जगह देना और स्वच्छ पत्रकारिता के साथ-साथ अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता सुनिश्चित करना है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment