इंडियन मार्केट में हाल ही में तीन नए Gadgets लॉन्च हुए हैं । जिसमे दो बजट स्मार्टफोन और एक इयरबड शामिल है । इन तीनों ही गैजेट्स मेंटेक कंपनी ने बेहतरीन फीचर के साथ लांच किया है । अगर आप भी नए-नए गैजेट्स के लवर है तो आपके लिए इन तीन गैजेट्स की जानकारी हम लेकर आए हैं ।
अगर आप सीमित बजट में कोई बेहतरीन परफॉर्मेंस वाला फोन ढूंढ रहे हैं । और एक बेहतरीन वॉइस क्वालिटी वाला टोली वॉयरलैस इयरबड्स तलाश रहे हैं तो शायद आपकी खोज इन गैजेट्स की परफॉर्मेंस को देखकर खत्म हो जाएगी ।
Gadgets Sennheiser Momentum True wireless 4
ये इयरबिड्स प्रीमियम टेक्नोलॉजी के साथ पेश किए गए हैं Sennheiser Momentum True wireless 4 में स्नैपड्रेगन साउंड टेक्नोलॉजी दी गई है । जो यूजर्स को बेहतरीन ऑडियो का अनुभव देती है यह एयरपोर्ट्स में अल्ट्रा लो लेटेंसी मोड और ब्लूटूथ 5.4 कनेक्टिविटी के लिए दिया गया है । यह एयरपोर्ट्स बेहतर ऑडियो अनुभव के लिए भविष्य के लिए तैयार है फर्मवेयर अपडेट के जरिए LC 3 और Forcast के साथ आने वाले ब्लूटूथ के लिए ऑडियो के लिए सपोर्ट के साथ 7.5 घंटे तक लगातार सुनने की सुविधा प्रदान करता है । चार्जिंग केस के साथ 30 घंटे तक बढ़ाया जा सकता है यह एयरपोर्ट्स सेनहेसर वेबसाइट amazon.in और भारत के अन्य प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक आउटलेट पर खरीदने के लिए उपलब्ध है ।
Poco F6
पोको f6 फोन हाल ही में लॉन्च हुआ है इसमें Snapdragon ®8S Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है । जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए एक बेस्ट फोन है इस स्मार्टफोन में ice loop कॉलिंग टेक्नोलॉजी में दी गई है । जो इस फोन को लगातार उसे करने पर मोबाइल को ठंडा रखती है इसके साथ ही पोको f6 फोन में 50 एमपी सोनी वह इस प्लस इस कैमरा और 8 एमपी अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है । साथ ही इस फोन में इमेज एक्सपेंशन मैजिक इरेज़र मैजिक क्यूट सहित कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं । पोको f6 फोन को टाइटेनियम और ब्लैक कलर में ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से बेहतरीन ऑफर से खरीद सकते हैं ।
Lava Yuva 5G
लावा ने ग्राहकों के लिए एक नया बजट स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च कर दिया है लव युवा 5G लव ब्रांड का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन पहला ऐसा मोबाइल है । जिसमें यूनिसॉफ्ट T750 प्रोसेसर के साथ मार्केट में आया है इस फोन को हम खासियत की बात यह है कि इस मोबाइल में 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5G सपोर्ट जैसी खूबियां मिलती है ।
इस फोन में 6.52 इंच की एचडी प्लस डिस्पले है जो 90 हर्ट्स रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है यह फोन आपको 2.5d कर्व्ड ग्लास के साथ मिलेगा फोन में 4GB रैम है जिसे 4GB वर्चुअल ट्रेन के जरिए 8GB तक बढ़ाना संभव है रियल में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर साथ में दो मेगापिक्सल सेकेंडरी कैमरा दिया गया है फोन के फ्रंट में समीर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर मिलेगा lava ने इस फोन को अमेजॉन पर 9499 में खरीद सकते हैं