Tigar State Mp में 6 महीनों में 23 बाघों की मौत, कमलनाथ ने उठाए सवाल, सरकार से जांच की मांग की

By Betul Digital Media

Published On:

Follow Us
Tigar State Mp

MP News : Tigar State Mp पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा है कि बाघों की मौत के मामले में मध्यप्रदेश देश में सबसे आगे है, लेकिन इसके बावजूद सरकार इस समस्या को हल करने में असफल रही है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि बाघों की असामान्य मौतों को गंभीरता से लिया जाए और शिकारियों व तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

मध्यप्रदेश, जो टाइगर स्टेट के रूप में प्रसिद्ध है, में पिछले छह महीनों में 23 बाघों की मौत हो चुकी है। इनमें से 12 मौतें बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हुई हैं। इस पर अब कांग्रेस ने राज्य सरकार से सवाल उठाए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि राज्य वन्य प्राणियों के लिए असुरक्षित होता जा रहा है और उन्होंने इस मामले की जांच और अपराधियों को सख्त सजा देने की मांग की है।

कमलनाथ ने बाघों की मौत पर सवाल उठाते हुए मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि “मध्यप्रदेश वन्य प्राणियों के लिए भी असुरक्षित प्रदेश बनता जा रहा है। पिछले 6 महीनों में यहां 23 बाघों की मौत हुई है, जिसमें से 12 बांधवगढ़ में हुई हैं। वर्ष 2024 में अब तक देश में कुल 75 बाघों की मौत हुई है, जिसमें से 23 मध्यप्रदेश से हैं। देश में बाघों की कुल मौत का 30% अकेले मध्यप्रदेश में हुआ है।”

उन्होंने आरोप लगाया कि बांधवगढ़ में शिकारियों और अंतरराष्ट्रीय तस्करों की मिलीभगत से बाघों की हत्या की जा रही है। वन विभाग को कुछ शिकारियों के खातों में अंतरराष्ट्रीय लेन-देन के सबूत भी मिले हैं। कमलनाथ ने कहा, “हम बाघों की मौत के मामले में पूरे देश में नंबर वन आ चुके हैं,

लेकिन सरकार कोई ठोस कदम उठाने में नाकाम साबित हुई है। सरकार की उदासीनता से तस्करों को फायदा हो रहा है और वन्य जीवों का जीवन खतरे में है। मैं सरकार से मांग करता हूं कि बाघों की असामान्य मौतों को गंभीरता से लें और शिकारियों व तस्करों की भूमिका की जांच कर अपराधियों को सख्त सजा दिलाएं।”

Betul Digital Media

बैतूल डिजिटल मीडिया एक न्यूज़ वेबसाइट है जिस पर देश और दुनिया की ख़बरें प्रकाशित होती हैं। Betuldigitalmedia.in वेबसाइट उद्देश्य लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करना, लोगों की आवाज को जगह देना और स्वच्छ पत्रकारिता के साथ-साथ अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता सुनिश्चित करना है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

1 thought on “Tigar State Mp में 6 महीनों में 23 बाघों की मौत, कमलनाथ ने उठाए सवाल, सरकार से जांच की मांग की”

Leave a Comment