---Advertisement---

Mp Naukari Update : एमपी में आधा दर्जन परीक्षाओं के रिजल्ट अटके , जाने क्या है मामला

Published On: December 30, 2023
Follow Us
---Advertisement---

Mp Naukari Update  : मध्य प्रदेश में सरकारी भर्ती की आधा दर्जन परीक्षाओं के रिजल्ट अटके है । तो कई परीक्षाओं की प्रक्रिया ही आगे नहीं बढ़ रही है इसे प्रदेश के प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले बेरोजगार युवा परेशान है । वहीं कई प्रतियोगी परीक्षा की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ने से युवा असमंजस में है उनके सामने संकट है । कि अब वह तैयारी करें या बढ़ती उम्र के चलते कोई रोजगार की तलाश करें , इस बीच नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को पत्र लिखकर प्रदेश की भर्ती परीक्षाओं के

अटके रिजल्ट अधूरी कार्रवाई को लेकर सवाल उठाए हैं । उन्होंने पत्रों में पटवारी समिति कई परीक्षाओं का जिक्र किया है, उन्होंने लिखा कि कई परीक्षाओं के रिजल्ट घोषित नहीं हुए हैं , अभ्यर्थियों का मनोबल पूरी तरह से टूट चुका है प्रदेश के युवा तथा ताश है । अभ्यर्थियों को इन परीक्षाओं में भ्रष्टाचार और घोटाले की आशंका है । साथ ही कम ने मांग की है कि जल्द से जल्द लंबित परीक्षाओं के परिणाम नियुक्ति और रिक्त पड़े भारी जाए ताकि प्रदेश के युवाओं को रोजगार का अवसर मिले ।

इन परीक्षाओं के रिजल्ट जारी नहीं हुए हैं

कर्मचारी सर्विस बोर्ड एसबी मध्य प्रदेश द्वारा में एवं जून 2023 में वनरक्षक , जून 2023 में ग्रुप 5 , जुलाई 2023 में ग्रुप 4, जुलाई 2023 में ग्रुप 1 सब ग्रुप 1 , अगस्त 2023 में hst एसटी वर्ग 1 , अगस्त 2023 में पुलिस कांस्टेबल , परीक्षा आयोजित की गई इन परीक्षाओं की अब तक परिणाम घोषित नहीं किए गए हैं ।

पटवारी समेत इन परीक्षाओं का भी जिक्र

  • परीक्षा बोर्ड द्वारा संविदा वर्ग 2 के प्रथम चरण की परीक्षा हुई लेकिन द्वितीय चरण की परीक्षा अभी तक आयोजित नहीं हुई
  • पटवारी की परीक्षा के परिणाम घोषित हुए लेकिन उसमें फर्जी बड़ा होने की शिकायत की जांच अब तक पूरी नहीं हुई
  • बोर्ड ने आगामी वर्ष के लिए अभी तक परीक्षा कार्यक्रम का कैलेंडर जारी नहीं किया गया है कैलेंडर जल्द से जल्द जारी किया जाए
  • संविदा वर्ग की वेटिंग लिस्ट से रिक्त पद क्लियर करने की मांग की उन्होंने जिक्र किया कि संविदा वर्ग 3 के जनजाति वर्ग के 4200 पदों को नियमानुसार वेटिंग लिस्ट से भरे
  • आईबीपीएस बैंक द्वारा समिति प्रबंधकों की नियुक्ति नहीं हुई इनमें नियुक्ति आदेश जारी किया जाए
  • एमपी ऑनलाइन द्वारा आत्म ए के परीक्षा अगस्त में ली गई लेकिन अभी तक रिजल्ट जारी नहीं किए गए
  • एमपीपीएससी द्वारा ली गई कई परीक्षाओं में अभी भी नियुक्तियां रुकी हुई है ।

betuldigitalmedia

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता हो । बाकी सब विज्ञापन मकसद तय करता है अन्याय और हक के लिए लड़ो। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते है क्या नहीं ।।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment