Betul Update : प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने की विधानसभा घोड़ाडोंगरी अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यों की विस्तृत समीक्षा

By Betul Digital Media

Updated On:

Follow Us

स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी आपसी समन्वय से शासन की समस्त योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन कराएं : प्रभारी मंत्री श्री पटेल

Betul Digital Media :- लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री तथा बैतूल जिले के प्रभारी मंत्री श्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने गुरुवार जिले के शाहपुर जनपद पंचायत भवन में विधानसभा घोड़ाडोंगरी अंतर्गत शाहपुर, चिचोली एवं घोड़ाडोंगरी में 18 से अधिक विभागों की योजनाओं के क्रियान्वयन एवं स्थानीय मुद्दों की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में विधायक घोड़ाडोंगरी श्रीमती गंगाबाई उईके, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजा पवार, कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी, पुलिस अधीक्षक श्री निश्चल झारिया, अध्यक्ष जनपद पंचायत श्री शिवशंकर मवासे, अध्यक्ष नगर परिषद शाहपुर श्री विक्की रोहित नायक सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं समस्त विभागों के जिला अधिकारी एवं विकासखंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।

जिले में राजस्व महाअभियान का क्रियान्वयन संतोषजनक एवं उत्तम बैठक में बैतूल कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने राजस्व महाअभियान अंतर्गत राजस्व प्रकरणों के निराकरण के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि शाहपुर, चिचोली एवं घोड़ाडोंगरी में अविवादित नामांतरण, विवादित नामांतरण, अविवादित बंटवारा, विवादित बंटवारा सीमांकन, आधार लिंकिंग इत्यादि सभी राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रगति कुल दर्ज प्रकरणों की तुलना में 90 प्रतिशत से अधिक है। जिस पर प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने कहा कि विधानसभा घोड़ाडोंगरी में राजस्व महाअभियान के क्रियान्वयन की स्थिति संतोषजनक एवं उत्तम है। राजस्व अधिकारी इसी प्रगति को सतत बनाए रखें। दर्ज राजस्व प्रकरणों का समय सीमा के अंदर ही निराकरण हो।

निक्षय मित्र बनाने में प्रगति लाएं, उप स्वास्थ्य केंद्रों के लिए भूमि आवंटन शीघ्र कराएं प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत आयुष्मान कार्ड, 100 दिवसीय निक्षय मित्र अभियान, राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम इत्यादि स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली। उन्होंने निक्षय मित्र अभियान अंतर्गत निक्षय मित्र बनाने के कार्य में प्रगति लाने एवं जनसहभागिता से फूड बास्केट वितरण करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए। प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने कलेक्टर श्री सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में डेढ़ लाख की राशि फूड बास्केट के वितरण के लिए जमा करने के प्रयास की सराहना की। उन्होंने जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय कर शाहपुर, चिचोली एवं घोड़ाडोंगरी जनपद में स्वीकृत उप स्वास्थ्य केंद्रों के लिए उचित भूमि के आवंटन की कार्यवाही शीघ्र करने के निर्देश दिए।

विकास कार्यों का व्यवस्थित डिस्प्ले बोर्ड लगाएं प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने कहा कि विधानसभा घोड़ाडोंगरी अंतर्गत समस्त विभाग अपनी योजनाओं और विकास कार्यों का स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ सक्रिय सहभागिता कर प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन कराएं। निर्माण से जुड़े सभी विभाग अपने विकास कार्यों को लागत, निर्माण एजेंसी, गारंटी पीरियड इत्यादि जानकारी के साथ निर्माण स्थल पर डिसप्ले कराएं। ताकि यह जानकारी ग्रामीणों के लिए उपयोगी साबित हो और वें निर्माण कार्यों की निगरानी भी कर सकें।

अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर सख्त कार्यवाही की जाए खनिज विभाग की समीक्षा कर प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने कहा कि जिले के खनिज संसाधनों का उपयोग जनहित में और जिले के विकास में हो। उत्खनन के लिए किसी भी दशा में मशीनों का उपयोग न हों। लेबर के माध्यम से ही स्वीकृत वैध खदानों में माइनिंग की जाए। अवैध उत्खनन एवं परिवहन तथा मशीनों के उपयोग पाए जाने पर सख्त कार्यवाही की जाए। खनिज परिवहन में रॉयल्टी संबंधी दिशा निर्देशों का गंभीरता से पालन कराएं। सड़क संबंधी सभी विभाग अपने मार्गो पर मार्ग की छमता का बोर्ड लगवाएं। निर्धारित क्षमता से अधिक के वाहन न निकलें। साथ ही शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की दशा में कड़ी कार्यवाही भी की जाएं।

आवास सर्वे में कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रहे प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने बैठक में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, आवास सर्वे, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत बैंक लिंकेज, कौशल उन्नयन इत्यादि कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय कर आवास सर्वे का काम अच्छे से किया जाए। पंचायत के मैदानी अमले द्वारा आवास सर्वे के लिए मुनादी इत्यादि के माध्यम प्रचार प्रसार कराएं। कोई भी पात्र व्यक्ति आवास सर्वे से वंचित न रहे यह सुनिश्चित किया जाए।

सीएम राइस स्कूल शाहपुर के मुद्दे का शीघ्र निराकरण कराएं प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने बैठक में जनजातीय कार्य विभाग, महिला एवं बाल विकास, खाद्य सुरक्षा सहकारिता, एमपीईबी, पीडब्ल्यूडी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, आबकारी, स्कूल शिक्षा आदि विभागों के कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने शाहपुर के सीएम राइस स्कूल संबंधी मुद्दे का स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर यथाशीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जेएच कॉलेज बैतूल में छात्रों की छात्रवृत्ति वितरण में गंभीर अनियमितता पर जिला प्रशासन द्वारा की गई कड़ी कार्यवाही की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि छात्रवृत्ति के लाभ से कोई भी पात्र छात्र वंचित न रहे।

Betul Digital Media

बैतूल डिजिटल मीडिया एक न्यूज़ वेबसाइट है जिस पर देश और दुनिया की ख़बरें प्रकाशित होती हैं। Betuldigitalmedia.in वेबसाइट उद्देश्य लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करना, लोगों की आवाज को जगह देना और स्वच्छ पत्रकारिता के साथ-साथ अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता सुनिश्चित करना है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

1 thought on “Betul Update : प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने की विधानसभा घोड़ाडोंगरी अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यों की विस्तृत समीक्षा”

Leave a Comment