Ayodhya Ram Mandir News : देवताओं की झलक अयोध्या में नवनिमित भव्य राम मंदिर के 12 जनवरी को रामलाल का प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। देवताओं की झलक जिसके तैयारी जोरों पर है भगवान राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा के लिए तीन मूर्तियां तैयार की गई है और तीन अलग-अलग कारीगरों द्वारा बनवाया या गया है. आप सवाल उठता है कि आगे रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा के लिए इन तीनों मूर्तियां में से किसका चयन होगा. इसके लिए वोटिंग प्रक्रिया अपनाई जाएंगे और कुछ मानक तय किया गया है जिसके आधार पर भगवान राम लाल की मूर्ति को फाइनल किया जाएगा रामलाल की मूर्ति फाइनल करने के लिए आज यानी 29 दिसंबर को श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की एक अहम बैठक है जिसमें तय होगा की रामलीला की कौन सी मूर्ति गर्भ ग्रह में लगाई जाए.
समाचार एजेंसी ऑनलाइन के मुताबिक भगवान रामलाल की 3 मूर्ति है हर एक की लंबाई 51 इंच है. यह तीन मूर्तियां एक ही तरीके से बनाई गई है. मगर तीनों अलग-अलग कारीगरों द्वारा बनाई गई है. इनमें से ही भगवान राम के गर्भ ग्रह के लिए रामलीला की एक मूर्ति का चयन करना है.देवताओं की झलक यह बताना जरूरी है कि 22 जनवरी को अयोध्या में भागरण राम मंदिर का उद्घाटन होगा, वही रामलाल की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी जिसका मुहूर्त भी निकाला जा चुका है.
कैसे होगा प्रतिमा का चयन
यह भी पढे – Ram Mandir Update : क्या है सूर्य किरण अभिषेक ? राम मंदिर समिति को पीएम ने दिया था सुझाव
सूत्रों की माने तो अलग-अलग मूर्तिकारों द्वारा बनाई गई तीन डिजाइनों को मैच पर रखा जाएगा. मूर्ति को सबसे ज्यादा वोट मिलेंगे उसे 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा के समय स्थापित किया जाएगा श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने जानकारी दी की रामलाल की मूर्ति 5 साल की उम्र वाली होगी . देवताओं की झलक भगवान राम की 5 साल की उम्र की प्रतिबद्धित प्रतिबद्धित करने वाली रामलाल की 51 इंच ऊंची मूर्ति को तीन डिजाइनों में से चुना जाएगा उन्हें कहा कि जिस मूर्ति में सबके अच्छे दिव्यत होगा और जिसमें 5 साल के बच्चे की मासूमियत की झलक होगी उसे मूर्ति का चयन किया जाएगा.
Ayodhya Ram Mandir मे हो रही तैयारी
इस बीच श्री राम मंदिर निर्माण सीमित के अध्यक्ष उपेंद्र मिश्रा ने गुरुवार को जिले के शीर्षक अधिकारियों के साथ राम जन्म भूमि पर और परिसर पर चल रहे हैं निर्माण कार्य का जायजा लिया. गौरातलब है कि अयोध्या में 22 जनवरी को प्रस्तावित श्री राम जन्म भूमि मंदिर के भाव प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के पहले पूर्व पूरे क्षेत्र के कायाकल्प की प्रक्रिया जारी है. पहले 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित अयोध्या डर से पूर्व श्री राम जन्म भूमि मंदिर को जोड़ने वाले सभी प्रमुख मार्गों पर रामायण काल के प्रमुख प्रसंग का मनमोहक चित्रण करने की दिशा में योगी सरकार द्वारा किया जा रहा है प्रयासों में तेजी लाई जा रही है.
Also Read – Ram Mandir Update : प्राण प्रतिष्ठा राम नाम से गुजेगा पूरा देश ,
कब है शुभ मुहूर्त
बर्थडे की भगवान रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा के लिए शुभ मुहूर्त केवल 84 सेकंड का होगा जो 12 बचकर :29 मिनट 8 सेकंड से 12:बचकर 30 मिनट 32 सेकंड तक होगा भगवान रामलीला की प्राण प्रतिष्ठा का यह मुहूर्त पंडित गणेर श्री शास्त्री मैं निकला है 22 जनवरी 2024 को होने वाले इस कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि होंगे रामलाल के मंदिर में विराजमान होने के बाद पीएम मोदी भगवान की सबसे पहली आरती उतरेंगे इसके बाद मंदिर परिसर में बनी जटायु की प्रतिमा पर पुष्पांजलि करेंगे.