Ram Mandir Update : प्राण प्रतिष्ठा राम नाम से गुजेगा पूरा देश ,

By Betul Digital Media

Published On:

Follow Us

Ram Mandir Update : सीए आईटी  के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि राम मंदिर का उत्साह पूरे देश में है और व्यापार जगत इसमें बड़े अवसर देख रहा है देश भर के व्यापारी कैट के नेतृत्व में 1 जनवरी से दुकान दुकान बाजार बाजार जाएंगे श्री राम की अलग जगाएंगे हर शहर और हर घर अयोध्या बनेगा।

Ram Mandir Update

अयोध्या में 22 जनवरी को भव्य मंदिर में रामलीला की प्राण प्रतिष्ठा सिर्फ श्रद्धालुओं के लिए ही नहीं कारोबारी के लिए भी बहुत खुशी का अवसर बनाने जा रहा है । कारोबारी जगत अवसर को बुलाने में जुटा है। इन फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स कैट का अनुमान है । कि प्रभु श्री राम के मंदिर से संबंधित उत्पादों को की बिक्री से केवल जनवरी में 50000 करोड रुपए से अधिक का कारोबार हो सकता है ।

कैट के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि राम मंदिर का उत्साह पूरे देश में है । और व्यापार जगत इसमें बड़े अवसर देख रहा है देश भर के व्यापारी सी एट के नेतृत्व में 1 जनवरी से दुकान दुकान बाजार बाजार जाएंगे श्री राम की अलग जगाएंगे हर शहर और हर घर अयोध्या बनेगा ।

Also Read – Today Rashifal 29 Desember 2023 : शुक्रवार के साथ पुष्य नक्षत्र का सहयोग , मकर और कुंभ सहित इन पांच राशियों के धन में होगी वृद्धि

राम मंदिर की मॉडल की सर्वाधिक मांग

राम मंदिर से संबंधित तकरीबन सभी उत्पादक को को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह है लेकिन राम मंदिर की प्रतिकृति के लिए लोग ज्यादा उत्सुक है । खंडेलवाल ने कहा श्री राम ध्वज श्री राम के चित्र और मलाई लॉकेट चाबी के छल्ले राम दरबार की फोटो समेत अन्य संबंधित सामान उपलब्ध होने लगे हैं । यही नहीं रामनवमी कुर्ते टी-शर्ट और अन्य वेस्टन की मांग भी बढ़ गई है कपड़ा उद्योग को भी खूब काम मिल रहा है ।

वाल्मीकि के नाम पर हो सकता है नया हवाई अड्डा

अयोध्या शहर के नए हवाई अड्डे का नाम रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि के नाम पर करने की तैयारी चल रही है । सूत्रों के अनुसार इसका नाम महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट अयोध्या धाम होगा । इस हवाई अड्डे का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को करने वाले हैं । इस अत्याधुनिक हवाई अड्डे का पहला चरण 1450 करोड रुपए की लागत से पूरा किया गया है ।

राम मंदिर में आरती के लिए ऑनलाइन बुकिंग

प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पूर्व राम जन्मभूमि मंदिर में आरती के लिए ऑनलाइन बुकिंग बृहस्पतिवार से शुरू हो गई है। इसके लिए पास जारी किया जाएगा खंड प्रबंध दुर्वेश मिश्रा ने बताया कि दिन में तीन बार भगवान श्री राम की आरती होगी । राम जन्मभूमि मंदिर के पोर्टल से पास ऑनलाइन बना सकते हैं । लेकिन यह अयोध्या के काउंटर से ही मिलेगा इसके लिए आधार कार्ड वोटर कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट में से कोई एक दस्तावेज देना होगा उसे साथ रखना भी होगा ।

Bus Investigation Update : परमिट ना बीमा ना फिटनेस , फिर भी सड़कों पर दौड़ रही

Betul Digital Media

बैतूल डिजिटल मीडिया एक न्यूज़ वेबसाइट है जिस पर देश और दुनिया की ख़बरें प्रकाशित होती हैं। Betuldigitalmedia.in वेबसाइट उद्देश्य लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करना, लोगों की आवाज को जगह देना और स्वच्छ पत्रकारिता के साथ-साथ अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता सुनिश्चित करना है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment