Betul Update : KOTPA Act का उल्लंघन करने वाले 18 लोगों पर की चालानी कार्रवाई

Betul Update : राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत बुधवार को शहरी क्षेत्र बैतूल में कोटपा एक्ट 2003 के उल्लंघनकर्ताओं पर चालानी कार्रवाई की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रविकांत उइके के निर्देशन में जिला स्तरीय जांच एवं निगरानी दल (इन्फोर्समेंट स्क्वाड) द्वारा शहरी क्षेत्र बैतूल के बस स्टैंड, हमलापुर चौक, लल्ली चौक, रेलवे स्टेशन गंज, बैतूल बाजार में 18 व्यक्तियों पर कुल 1430 रुपए की चालानी कार्रवाई की गई। कार्रवाई में नोडल अधिकारी राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम डॉ. ज्योति सूर्यवंशी, खाद्य निरीक्षक श्री संदीप पाटिल, उप जिला मीडिया अधिकारी श्री महेशराम गुबरेले, औषधि निरीक्षक श्री जॉन प्रवीण, उप निरीक्षक यातायात श्री हीरालाल धुर्वे, सम्मिलित रहे।

तम्बाकू का सेवन नहीं करने दी समझाइश

कार्रवाई के दौरान सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम (कोटपा) 2003 धारा 4 के अंतर्गत आमजन को समझाइश दी गई कि सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान प्रतिबंधित है और इन स्थानों पर धूम्रपान करने वाले लोगों पर 200 रूपये तक जुर्माने का प्रावधान है। धारा 5 के अंतर्गत तम्बाकू उत्पादों के प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष दोनों तरह के विज्ञापनों पर प्रतिबंध है। धारा 6 की जानकारी देते हुए बताया गया कि 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों द्वारा किसी भी प्रकार के तम्बाकू पदार्थ को खरीदना व बेचना अपराध है। किसी भी सामान बेचने वाली दुकान पर तम्बाकू पदार्थों का प्रदर्शन प्रतिबंधित है। तम्बाकू पदार्थों की वेंडिंग मशीनों द्वारा ब्रिकी प्रतिबंधित है। धारा 7 के अंतर्गत प्रत्येक तम्बाकू उत्पाद पर चित्रात्मक स्वास्थ्य चेतावनी होनी चाहिये। यह चेतावनी हर 12 महीनों में बदली जायेगी।

तंबाकू एवं तंबाकू के विभिन्न उत्पाद जैसे गुटका, पाउच, बीड़ी, सिगरेट, खैनी, नस मंजन आदि के सेवन से स्वास्थ्य पर पडऩे वाले दुष्प्रभावों के बारे में आमजन को जानकारी भी प्रदाय की गई। तम्बाकू से होने वाले घातक प्रभावों एवं प्रमुख बीमारियों के बारे में अवगत कराया गया, नशामुक्ति अभियान संबंधी महत्वपूर्ण संदेश दिये गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *