---Advertisement---

Maruti Grand Vitara : बाइक जैसी माइलेज..बवाल सेफ्टी फीचर्स ! जानिए ऑन रोड कीमत

Published On: June 1, 2024
Follow Us
---Advertisement---

Maruti Grand Vitara मारुति सुजुकी देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल निर्माता के रूप में जानी जाती है। कंपनी नेक्सा और एरेना डीलरशिप के जरिए ऑल्टो, सेलेरियो, स्विफ्ट, फ्रैंक्स, बलेनो, वैगनआर, इग्निस, जिम्नी समेत कई शानदार कारों की बिक्री करती है। हालांकि कंपनी की लोकप्रिय एसयूवी Maruti Grand Vitara बाजार में काफी लोकप्रिय है। शानदार डिजाइन और फीचर्स आकर्षक के कारण SUV ग्राहकों की पहली पसंद बन गई है।

अगर आप भी मारुति की यह कर खरीदने का सोच रहे है । तो तो हम आज आपको देश के प्रमुख शहरों मे इस कार की क्या कीमत है आपको हम बताएंगे आएं हैं। बेंगलुरु में मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के टॉप-एंड मॉडल ‘अल्फा प्लस हाइब्रिड सीवीटी डीटी’ की ऑन-रोड कीमत 24.92 लाख रुपये है।

वही दिल्ली मे इस कर की कीमत 22.91 लाख रुपये है । इसी मोडेल की मुंबई मे 23.65 लाख रुपये कीमत है । वही हैदराबाद मे इसकी ऑन रोड कीमत 24.56 लाख रुपये है ।

आइए आपको बताते है Maruti Grand Vitara कार की खासियत

Maruti Grand Vitara नई कार हाइब्रिड ( इलेक्ट्रिक + पेट्रोल ) और CNG पावरट्रेन के साथ उपलब्ध है । इसमें 1.5 लीटर माइल्ड हाइब्रिड और 1.5 लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन मिलता है । ये दोनो इंजन 103 पीएस और 137 पीएस की अधिकतम पावर पैदा करने में सक्षम है ।

Maruti Grand Vitara

वही सीएनजी वेरिएंट में 1.5 लीटर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल पावरट्रेन मिलता है । जो 93 पीएस की अधिकतम पावर और 122 एनएम का पिक टार्क पैदा करता है । Grand Vitara 5 स्पीड पर मैनुअल 6 स्पीड ऑटोमैटिक और ई सीवीटी गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है । जहा तक माइलेज की बात है पेट्रोल वेरिएंट में 19.38 और 27.97 किमी प्रति लीटर सीएनजी मॉडल 26.6 किमी किलोग्राम का माइलेज देती है । आने वाले दिनों में grand Vitara 7 सीटर में भी उपलब्ध होने की संभावना है ।

Maruti Grand Vitara

नहीं मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा एसयूवी में 9 इंच टच स्क्रीन इन्फोटामेंट सिस्टम 7 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले वायरलेस फोन चार्ज अवतार फ्रंट सीट पैनोरमिक सनरूफ एंबिएंट लाइटिंग हेड अप डिस्प्ले विभिन्न सुविधाएं दी गई है ।

भारतीय बाजार में मारुति ग्रैंड विटारा कर का मुकाबला हुंडई क्रेटा होंडा एलीवेटर किया सेल्टो फॉक्सवैगन t1 स्कोडा एमजी एस्टर टोयोटा हाई राइडर सिट्रोन C3 एयरक्राफ्ट और महिंद्रा स्कार्पियो क्लासिक जैसी एसयूवी के साथ है

betuldigitalmedia

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता हो । बाकी सब विज्ञापन मकसद तय करता है अन्याय और हक के लिए लड़ो। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते है क्या नहीं ।।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment