Lok Sabha Election Exit Poll : क्या फिर बनेगी मोदी की सरकार या होगी राहुल को मिलेगा जनता का प्यार

By Betul Digital Media

Published On:

Follow Us
Lok Sabha Election Exit Poll

Lok Sabha Election Exit Poll : क्या फिर बनेगी मोदी की सरकार या होगी राहुल को मिलेगा जनता का प्यारआज लोकसभा चुनाव 2024 के आखिरी चरण के लिए मतदान हो रहा है इस बीच सभी को शाम 6:00 बजे का इंतजार है । 6:00 से एग्जिट पोल आना शुरू होंगे इसी से संकेत मिल जाएगा कि फिर से मोदी सरकार बनने जा रही है या राहुल कीजयकर होगी ।

लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और आखिरी चरण में शनिवार को 57 सीटों पर मतदान चल रहा है सुबह 7:00 से वोटिंग शुरू हुई शाम 6:00 बजे तक मतदान चलेगा इस बीच देश भर में लोगों को शाम 6:00 बचने का इंतजार है इसकी वजह यह है कि आज शाम 6:00 बजे से एग्जिट पोल आने शुरू हो जाएंगे । शाम कितने बजे से टीवी एग्जिट पोल दिखाना शुरू करेंगे इससे 4 जून को आने वाले रिजल्ट के संकेत मिल जाएंगे । इस बात का इशारा हो जाएगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार केंद्र में अपने सरकार बनाने जा रहे हैं यह कांग्रेस नेता राहुल गांधी की जयकार होने वाली है ।

कांग्रेस ने किया एग्जिट पोल बहसों का बहिष्कार

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे तब तक एग्जिट पोल अंतिम नतीजे की भविष्यवाणी करने का प्रयास करेंगे इस बीच कांग्रेस ने शुक्रवार को घोषणा किया कि वह टीवी चैनलों पर किसी भी एग्जिट पोल में बहस में हिस्सा नहीं लगी पार्टी ने एग्जिट पोल भाषा का बहिष्कार किया है पार्टी का कहना है कि टीवी चैनलों द्वारा टीआरपी पाने के लिए किए जाते है एग्जिट पोल के भविष्यवाणी सत्य साबित होगी इसकी कोई गारंटी नहीं होती कई मौके पर एग्जिट पोल गलत साबित हुआ है हालांकि कई बार एक्जिट पोल के भविष्यवाणी सही भी साबित हुई है लिए पिछले दो आम चावन के एग्जिट पोल के नतीजे का सटीकता पर नजर डालते हैं ।

लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे

Exit Poll Agency NDAUPA
India Today 339-36577-108
News 24 – Today Chanakya35095
Times Now – VMR30682
News 18 – Lpsos33682
Cvoter287128

लोकसभा चुनाव 2014 के नतीजे

बीजेपी के नेत्रत्व वाले एनडीए गठबंधन ने 2014 मे काँग्रेस के नेत्रत्व वाली यूपीए सरकार को भारी जीत के साथ गिराया था । एनडीए ने 336 सीट जीती थी काँग्रेस के नेत्रत्व मे उप ने 60 सीट जीती थी ।

Exit poll AgencyNDAUPA
India Today 272115
News 24 – Today Chanakya34070
Times Now – ORG249148
CNN IBN-CSDS-लोकनीति 27697
इंडिया टीवी – cvoter 289101
NDTV – हंसा रिसर्च 279103
परिणाम 33660

Betul Digital Media

बैतूल डिजिटल मीडिया एक न्यूज़ वेबसाइट है जिस पर देश और दुनिया की ख़बरें प्रकाशित होती हैं। Betuldigitalmedia.in वेबसाइट उद्देश्य लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करना, लोगों की आवाज को जगह देना और स्वच्छ पत्रकारिता के साथ-साथ अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता सुनिश्चित करना है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment