MP News : खंडवा में बने गैस के अवैध गोदाम मैं लगी भीषण आग

By Betul Digital Media

Published On:

Follow Us

MP News : खंडवा खंडवा के एक अवैध गैस गोदाम में आग लग गई । गोदाम में करीब 100 टंकियां राखी होने बताया जा रहा है आगे आपके कारण थोड़ी-थोड़ी देर में धमाके की आवाज आ रही है 40 टंएमपी न्यूज़ की या ब्लास्ट होने से पूरे क्षेत्र में दाल उठा। आंख फैल रही।एमपी न्यूज़: खंडवा पास वाले घर को भी चपेट में ले लिया है

मध्य प्रदेश के खंडवा शहर क्षेत्र में बनाए गए घरेलू गैस के एक एमपी न्यूज़: खंडवा अवैध गोदाम में देर शाम आग लगी गई। आग लगने के बाद गोदाम में रखी गैस की टंकियां में धीरे-धीरे विस्फोट होने लगे।

हालांकि समय रहते ही आसपास के घरों को क्षेत्र वासियों के सहयोग से खाली कर दिया गया था। एमपी न्यूज़: खंडवा वहीं जिला प्रशासन और फायर विकेट टीम स्थिति को नियंत्रित करने लग गई। करीब 7:45 पर लगी आग को देर रात 12:00 बजे तक भुजाई जा सका प्रशासन ने जेसीबी की सहायता सहायता से आगे लगने वाली गोदाम सहित साइट के मकान के अगले हिस्से को दहा दिया। तब जाकर फायरफाइटर टीम ने अंदर लगी भीषण आग पर काबू पाया।

बता दे कि इस अग्निकांड में 7 लोगों के घायल होने की खबर है जिनमें से दो गंभीर घायल को इंदौर रेफर किया गया है। फिलहाल प्रशासन ने आसपास के क्षेत्र की बिजली काट दी है वहीं मलबे से गैस की टंकियां को बाहर निकाला जा रहा है

खंडवा शहर के घासपुरा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 11 में बने गैस के एक अवैध गोदाम में बुधवार देर शाम भीषण आग लग गई है। बताया जा रहा है कि यह अवैध रूप से बड़ी मात्रा में गैस की टंकियां को स्टोर करके रखा जाता था उन्हें ऊंची कीमत बुक करके बेचा जाता था वहीं दूसरी सिलेंडर में भी इन्हें खाली किया जाता था।

जानकारी के अनुसार दूसरे सिलेंडर में गैस रिफिल करने के दौरान एक एक सिलेंडर में आग लग गई जिसके बाद अफरा तफरी मच गई और आग बुझाने की कोशिश की जाने लगी। इस दौरान आज बढ़ते देख आसपास के रह वासियों ने क्षेत्र को खाली करवाने में सहयोग किया। वहीं इस बीच गोदाम में रखे सिलेंडर में ब्लास्ट होने के कारण जिससे आग और फैलती चली गई

करीब 40 से अधिक सिलेंडर हुए ब्लास्ट

जानकारी के अनुसार गैस के इस अवैध गोदाम में 100 से अधिक सिलेंडर अवैध रूप से रखे हुए थे जिनमें से करीब 40 सिलेंडर में आग लगी लगने के दौरान ब्लास्ट हो गया। हर एक ब्लास्ट के साथ आज और भीषण होती गई साथ की इसकी आवाज से पूरे क्षेत्र थारा गया। गैस के इस अवैध गोदाम में लगी इस भीषण आग से आसपास के घर भी चपेट में आ गए और दोनों और एक घर जलने लगे इस बीच पुलिस प्रशासन सहित फायरफाइटर की टीम लोगों की जान माल की सुरक्षा की कतरनीय व्यवस्था बनाने दिखाई दी।

पांच फायर फाइटर मैं रात 12 तक भुजाई आग

 बर्थडे की यह भीषण आग देर शाम करीब 7:45 पर लगी थी इसके बाद लगातार विकल्प होते रहे आज पर दो घंटे से अधिक की मेहनत के बाद रात 12:00 तक काबू पाया जा सका। जिसे बुझाने के लिए पांच फाइटर सहित नगर निगम के टैंकर बुलाने पड़े। बावजूद इसके लगभग दो घंटे तक आग भीषण रूप से चलती रही वहीं इस दौरान लगातार गोदाम में रखे सिलेंडर ब्लास्ट होते रहे। इसके बाद पास ही एक सिंगाजी थर्मल पावर प्लांट से फार्म वाले पानी मिला वहां लेकर फायरफाइटर का दल घटनास्थल पर पहुंचा पर। इसके बाद कड़ी मस्कत पीके चलते आग पर काबू पाया जा सका।

सात घायलों में से दो गंभीर इंदौर रेफर

मेरी जानकारी के अनुसार इस अग्निकांड में कल साथ लोग घायल हुए थे जिनमें से दो गंभीर घायल को फिलहाल इंदौर में एम ए अस्पताल में रेफर किया गया है। घायल होने वाले में राजेश पवार 46 वर्ष माधुरी पति राजेश पवार 40 वर्ष राजेश पिता राजेश पवार 15 वर्ष दीपक पिता राजेश पवार 22 वर्ष यह सभी गासपुरी निवासी है। तो वहीं वानुपाती संजय भवरे निवास टपाल चला 16 वर्ष हर साल भक्त निवास बड़ा कब्रिस्तान 16 वर्ष सतीश विश्वकर्मा निवास शिवाना हाल निवास सलूजा कॉलोनी 32 वर्ष है।

कोतवाली थाना प्रभारी ने समझ से संभाली व्यवस्था

स्थानीय लोगों के आरोप है कि देर शाम करीब 7:30 पर लगी आग के लगभग आधे घंटे तक आसपास के रह वासियों ने लगातार फायरफाइटर को कॉल किया लेकिन फायर फाइटर टीम समय पर नहीं पहुंच सकी इसके चलते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

स्थानीय पार्षद असलम खोखर का कहना है कि राजेश पवार के नाम के व्यक्ति के घर में यह घटना हुई है। यह विक्ट्री डिलीवरी बॉय है और लगभग सभी कंपनियों की गैस की टंकियां सप्लाई करता है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह किस कंपनी से अधिक अधिकतर था या नहीं। लेकिन स्थानीय लोगों इसे किसी भी कंपनी से अधिकतर नहीं बताते हैं। यह आकर अपने ही घर से गैस की टंकियां रिफिलिंग भी करता है कई बार इसे समझाया गया और कई कई बार इसकी शिकायत भी प्रशासन से की गई लेकिन इसके बावजूद इसने अपना अवैध कारोबार बंद नहीं किया था।

खंडवा अग्निकांड की होगी जांच लापरवाही अफसर पर गिरेगी गाज संभाग युक्त

जिले में हुए भीषण आग कांड के बाद संभाग युक्त मालसही के कलेक्टर को मामले की जांच के आदेश दिए हैं। जांच रिपोर्टर के आधार पर लापरवाही अधिकारियों पर। साथ ही मालसही ने जिला प्रशासन को सभी घायलों के बेहतर उपचार का प्रबंध करने के निर्देश दिए.

Betul Digital Media

बैतूल डिजिटल मीडिया एक न्यूज़ वेबसाइट है जिस पर देश और दुनिया की ख़बरें प्रकाशित होती हैं। Betuldigitalmedia.in वेबसाइट उद्देश्य लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करना, लोगों की आवाज को जगह देना और स्वच्छ पत्रकारिता के साथ-साथ अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता सुनिश्चित करना है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment