Rajasv Maha Abhiyan 2.0 : मध्य प्रदेश मे नर्मदपुरम संभाग बना न. 1

By Betul Digital Media

Published On:

Follow Us
Rajasv Maha Abhiyan 2.0

Rajasv Maha Abhiyan 2.0 : RCMS Portal के आधार पर Rajasv Maha Abhiyan 2.0 में नर्मदापुरम संभाग पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। सोमवार को संभागायुक्त श्री के.जी. तिवारी ने गूगल मीट के माध्यम से नर्मदापुरम संभाग के समस्त कलेक्टर को इसके लिए बधाई देते हुए निर्देश दिए कि सभी Rajasv Maha Abhiyan 2.0 में निरंतरता बनाए रखें। अभी भी जो राजस्व के शेष प्रकरण है उनका निराकरण त्वरित गति से करके नंबर वन की पोजीशन बरकरार रखने के निर्देश दिए। संभागायुक्त ने नर्मदापुरम संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर को निर्देश दिए कि वह नक्शा तरमीम एवं ई केवाईसी के शेष रह गए प्रकरणों को प्राथमिकता से निराकृत कर प्रथम श्रेणी को बरकरार रखें। उल्लेखनीय है कि नर्मदापुरम संभाग ने नामांतरण के प्रकरणों के निराकरण में प्रदेश में प्रथम स्थान, बंटवारा में प्रथम स्थान, अभिलेख दृरुस्तीकरण में प्रथम स्थान, नक्शा तरमीम में द्वितीय स्थान एवं केवाईसी के प्रकरणों के निराकरण में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

संभागायुक्त श्री तिवारी ने समस्त कलेक्टर को निर्देश दिए कि वह अपने अधीनस्थ एसडीएम एवं तहसील कार्यालय एवं न्यायालय का निरीक्षण अनिवार्य रूप से करके 9 अगस्त तक प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। संभागायुक्त ने कहा कि निरीक्षण के दौरान सभी कलेक्टर्स यह सुनिश्चित करें कि न्यायालय में कोई केस पेंडिंग ना रहे। उन्होंने कहा कि निरीक्षण से एसडीएम एवं तहसीलदार न्यायालय की स्थिति में काफी सुधार होगा संभागायुक्त ने ऑफलाइन के साथ ही ऑनलाइन शिकायतों का भी प्राथमिकता से अवलोकन कर निराकरण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मेजर चीजों को अनिवार्य रूप से शामिल करने के निर्देश देते हुए कहा कि जिन चीजों पर शासन का फोकस है उन चीजों को का बारिकी से निरीक्षण करें।

निर्वाचन एवं अन्य कार्यालय में अटैच शिक्षकों को उनके मूल स्थान में भेजने के दिए निर्देश

संभागायुक्त श्री तिवारी ने सभी कलेक्टर को निर्देश दिए की विधानसभा एवं लोकसभा निर्वाचन के दौरान निर्वाचन कार्य में आवश्यकता के अनुसार निर्वाचन कार्यालय में शिक्षकों को अटैच किया गया था, निर्वाचन का कार्य समाप्त हो चुका है। अतः उन शिक्षकों का कार्य अब समाप्त हो चुका है। अतः शिक्षकों को कार्य मुक्त कर उनके मूल स्थान स्कूल में भेजा जाए। संभागायुक्त ने अन्य विभागों जैसे डीपीसी एवं स्कूल शिक्षा विभाग कार्यालय में भी अटैक शिक्षकों को यदि आवश्यकता नहीं है तो हटाकर उनके मूल विभाग एवं स्थान में भेजने के निर्देश दिए। संभागायुक्त ने कहा कि तहसील कार्यालय में भी अनावश्यक रूप से शिक्षकों को अटैच किया गया है इससे पढ़ाई का कार्य प्रभावित हो रहा है। अतः ऐसे शिक्षकों को उनके मूल स्थान पर भेजा जाए।

सर्प दंश से मृत्यु होने पर परिजनों को पीएम के आधार पर राहत राशि स्वीकृत की जाए

संभागायुक्त श्री तिवारी ने निर्देश दिए की बारिश के दौरान और अन्य मौसम में सांप काटने की घटनाएं बढ़ जाती है। सांप काटने से व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है ऐसे प्रकरणों में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर राहत राशि दे दें यदि कोई प्रकरण संदिग्ध लग रहा है तब बिसरा रिपोर्ट को देखकर ही राहत राशि दी जाए।

अन्य निर्देश

संभागायुक्त ने दस्तक सह डायरिया अभियान में स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे कार्य से अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए समस्त कलेक्टर्स को निर्देश दिए कि वह दस्तक सह डायरिया अभियान में प्रगति लाए। शिविर लगाकर लोगों को चिन्हित कर उनका उपचार किया जाए। उन्होंने बाढ़ बचाव की तैयारी की समीक्षा करते हुए संतोष व्यक्त करते हुए कहा की तैयारी ठीक से की जा रही है। उन्होंने कहा कि बाढ से कोई नुकसान होता है तो प्रभावित व्यक्ति को तत्काल राहत राशि देना सुनिश्चित किया जाए। संभागायुक्त ने जर्जर एवं कमजोर भवनो को चिन्हित कर वहां से लोगों को हटाने के निर्देश दिए। सात ही उन्होंने निर्देशित किया की समस्त स्कूली बसो की प्राथमिकता से चेकिंग करें और स्कूल बसो की फिटनेस अनिवार्य रूप से देखी जाए। कंडम एवं खराब बसो का परमिट तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए।

संभागायुक्त ने सड़कों पर पशुओं के बैठने की घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए कहां की लगातार कार्रवाई करने के बाद भी अपेक्षित परिणाम नहीं मिल रहे हैं, अतः समस्त नगर पालिका अलग-अलग स्थान के लिए अलग-अलग टीम बनाएं और उस टीम को दिए गए क्षेत्र में पशुओं पर प्रभावशील कार्रवाई करते हुए उन्हें गौशाला और कांजी हाउस में पहुंचने का दायित्व दिया जाए। संभागायुक्त ने सीएम हेल्पलाइन एवं समाधान एक दिवस पर विशेष रूप से फोकस करने के निर्देश दिए, और कहां कहा कि पेंशन प्रकरणों में हितग्राही को राहत प्रदान की जाए। उन्होंने नागद्वारी मेले की समीक्षा करते हुए अब तक की जा रही तैयारी पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि 5 अगस्त मूंग खरीदी का अंतिम दिन है। इस दिन पर्याप्त संख्या में खरीदी का कार्य सुनिश्चित कराया जाए ।

संभागायुक्त ने कानून एवं व्यवस्था की स्थिति हर हाल में बनाए रखने के निर्देश दिए और कहां की पर्व एवं त्योहार चाहे छोटे हो या बड़े हो उन पर्वो एवं त्योहारों में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था रखी जाए। उन्होंने संबल योजना में अंत्येष्टि सहायता योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि अंत्येष्टि सहायता तत्काल ही हितग्राही तक पहुंचनी चाहिए।

श्री तिवारी ने समस्त कलेक्टर को निर्देश दिए की लैंड बैंक के लिए जमीन चिन्हित करके रख लें। संभागायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री जी की यह टॉप प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने समस्त कलेक्टर्स को निर्देशित किया कि वह किशोर न्याय बोर्ड के तहत बालक एवं बालिका गृह का निरीक्षण कर निरीक्षण प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। श्री तिवारी ने कहा कि न्यायालय में लगे कंटेंट को प्राथमिकता से स्वयं कलेक्टर देखें।

संभागायुक्त ने कलेक्टर्स को जिले में संचालित छात्रावासों एवं आश्रम शालाओ का निरीक्षण करने के निर्देश दिए और कहां की निरीक्षण के दौरान समस्त कलेक्टर्स यह सुनिश्चित करें कि छात्रावास, आश्रम शाला नियमों के अनुसार चल रहे हैं कि नहीं। आवंटन एवं छात्र संख्या का भी अध्ययन अनिवार्य रूप से किया जाए। श्री तिवारी ने वर्षा काल में विशेष रूप से स्वच्छता एवं सफाई एवं नियमित रूप से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

संभाग आयुक्त श्री तिवारी ने सुद खोरो पर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए, सभी कलेक्टर्स ने बताया कि सुद खोरी का कोई भी प्रकरण जिलों में लंबित नहीं है।

संभागायुक्त श्री तिवारी ने सभी कलेक्टर को निर्देश दिए कि वह पीएम स्वनिधी योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करें, इसमें छोटे-छोटे लोन देकर बेरोजगार व्यक्तियों को स्व रोजगार के लिए प्रेरित किया जाता है। उन्होंने कहां की इस योजना का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए। संभागायुक्त ने समस्त पेशन हितग्राहियों का समग्र पोर्टल पर आधार, ई केवाईसी करने के निर्देश दिए, साथ ही उन्होंने संभागीय समय सीमा के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए नर्मदापुरम जिले के 126 बैतूल जिले के 26 एवं हरदा जिले के 19 प्रकरणों को तेज गति से निराकृत करने के निर्देश दिए।

संभागायुक्त ने मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना 2.0 की समीक्षा की और निर्देश दिए कि इसमें पंजीयन एवं अनुग्रह सहायता राशि प्राथमिकता से स्वीकृत कराई जाए।

गूगल मीट के दौरान नर्मदापुरम जिले की कलेक्टर सोनिया मीना, बैतूल जिले के कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी, हरदा जिले के कलेक्टर आदित्य सिंह, संयुक्त आयुक्त श्री जीसी दोहर ऑनलाइन उपस्थित रहे।

Betul Digital Media

बैतूल डिजिटल मीडिया एक न्यूज़ वेबसाइट है जिस पर देश और दुनिया की ख़बरें प्रकाशित होती हैं। Betuldigitalmedia.in वेबसाइट उद्देश्य लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करना, लोगों की आवाज को जगह देना और स्वच्छ पत्रकारिता के साथ-साथ अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता सुनिश्चित करना है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment