Lok Sabha Election 2024 : 642 Million वोटर का बनाया रिकॉर्ड – चुनाव आयोग ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Lok Sabha Election 2024 : सीईसी राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव कर्मियों के सावधानीपूर्वक और सतर्कता पूर्वक किए गए काम की वजह से ,हमने काम पुनर्मतदान सुनिश्चित किया हमने 2019 में 540 के मुकाबले 2024 के लोकसभा चुनाव में 39 पुनर्मतदान देखें इसमें भी 39 में से 25 पुनर मतदान तो सिर्फ दो राज्यों में हुए ।

लोकसभा चुनाव के 7 चरणों के मतदान के बाद 4 जून यानी कल सुबह 8 बजे से मतगणना होगी। इससे पहले चुनाव आयोग ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की, इस दौरान निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 में भाग लेने वाले सभी मतदाताओं को खड़े होकर अभिनंदन किया मीडिया को संबोधित करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हमें 642 मिलियन मतदाताओं का विश्व रिकॉर्ड बनाया है । यह सभी G7 देश के मतदाताओं का 1.5 गुण और यूरोपीय संघ के 27 देश के मतदाताओं का 2.5 गुना है ।

सीईसी राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव कर्मियों के सावधानीपूर्वक और सतर्कतापूर्वक किए गए काम की वजह से, हमने कम पुनर्मतदान सुनिश्चित किया । हमने 2019 में 540 के मुकाबले 2024 के लोकसभा चुनाव में 39 पुनर मतदान देखें । इसमें भी 39 में से 25 पुनर मतदान तो सिर्फ दो राज्यों में हुए उन्होंने इस बात पर भी जोड़ दिया कि यह उन आम चुनाव में से एक है जिसमें हमने हिंसा नहीं देखी यह हमारी 2 साल की तैयारी का परिणाम है ।

निर्वाचन आयुक्त को सोशल मीडिया पर कुछ नियम में लापता जेंटल में नाम दिए जाने के संदर्भ में मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि हम हमेशा यही थे कभी नदारत नहीं है उन्होंने कहा कि अब मीम वाले कह सकते हैं कि लापता जेंटलमैन वापस आ गए हैं ।

चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस कुछ खास बाते

  1. भारत में लोकसभा चुनाव ( Lok Sabha Election ) में 31.2 करोड़ महिलाओं समेत 64.02 करोड़ मतदाताओं की भागीदारी के साथ वैश्विक रिकॉर्ड बनाया है ।
  2. सीईसी राजीव कुमार ने सोशल मीडिया पर चुनाव आयुक्त को लापता सज्जन कहीं जाने वाले में सफल कहा कि हम हमेशा से यही थे कभी कहीं नहीं गए थे ।
  3. दुनिया की सबसे बड़ी चुनावी प्रक्रिया में 68000 से अधिक निगरानी दल 1.5 करोड़ पुलिंग एवं सुरक्षाकर्मी शामिल थे ।\
  4. 2024 का लोकसभा चुनाव कराने में करीब 4 लाख वाहन 135 विशेष ट्रेनें और 16092 हवाई उड़ानों का इस्तेमाल किया गया ।
  5. 2024 के चावन के दौरान नगदी मुक्तसर ड्रग्स और शराब सहित 10000 करोड रुपए की जपती की गई 2019 में यह आंकड़ा 3500 करोड रुपए था
  6. आम चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की 495 शिकायतों में से 90% से अधिक का निपटारा किया गया ।
  7. चुनाव प्रक्रिया को सूचित बनाने के लिए चुनाव आयोग ने सीट से नेताओं को नोटिस जारी किए कई के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई और सिर्फ अधिकारियों का तबादला किया गया ।
  8. आचार संहिता के दौरान सभी विकास कार्यों रुक जाते थे चुनाव आयोग ने 95 से 98% परियोजनाओं में आवेदन के 48 घंटे के भीतर अनुमति दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *