Amla News : साहब गांव में मंदिर के सामने गंदगी फैल रही है पूजा अर्चना करने वालो को घरों का निकले वाला गन्दा पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है इससे लोगो की आस्था के साथ पंचायत द्वारा खिलवाड़ किया जा रहा है। लेकिन गाव में घरों का निकलने वाला गन्दा पानी मंदिर के सामने से जाने पर सरपंच सचिव के द्वारा कोई कारवाई क्यों नही की गई है। सरपंच सचिंव की कार्यप्रणाली पर ग्रामीणों ने सवाल खड़े कर दिए है ।
जानकारी के अनुसार जनपद की ग्राम पंचायत रमली के ग्रामीणों ने पंचायत के सरपंच सचिव पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए जनपद सीइओ व तहसीलदार आमला को शिकायत कर गंदगी फैलाने वाले व्यक्ति की शिकायत की है जिसमे ग्राम पंचायत रमली के मुख्य गांव में एक व्यक्ति ने जानबूझकर काली माता मंदिर के सामने मुख्य सड़क के पास गंदगी फैलाने का आरोप लगाया है। जनपद व तहसीलदार को लिखित शिकायत मे बताया गया है की ग्राम के नथन मालवीय द्वारा होन घर के शौचालय के गंदे पानी की निकासी का पाइप काली माता मंदिर के सामने मुख्य सड़क पर गया जिससे निकासी के पाइप से मल मूत्र का गंदा पानी मंदिर के सामने मार्ग पर जमा हो रहा है
यह भी पढे – Today Gold Rate : आज खरीदिए सोना , जानिए आज के सोने का भाव प्रति 10 ग्राम
छोटे बच्चे सड़क पर खेलते है गंदे पानी से उनका स्वास्थ खराब हो सकता है पिछले एक माह से मंदिर के सामने और आवाजही मार्ग पर गंदगी फैली हुई है जिसके कारण मंदिर मे रोजाना पूजा करने आने वाले लोगो की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही है वही गंदगी फैली होने के कारण आसपास रहने वालेपरिवार का वहां रहना दूभर हो गया है और उसके किसी परिवार के सदस्य को किसी गंभीर बीमारी के लगने की आशंका से भी इंकार नहीं किया जा सकता। पंचायत को शिकायत देने के बावजूद कार्रवाई नहीं हो रही है। ग्राम पंचायत रमली के दिनेश दोड़के ने बताया कि नथन बाई द्वारा मंदिर के पास गंदगी फैलाते हैं और जब उन्हें गंदगी फैलाने से रोका जाता है
तो वे समझाइस देने वाले नागरिकों के साथ गाली-गलौज व लड़ने-झगड़ने के लिए उतारू हो जाते हैं। इन दोनों परिवारों के घरों से रोजाना हजारों लीटर गंदा पानी, कपड़े धोने, रसोई का पानी, बाथरूम का गंदा पानी और कूड़ा-कर्कट उसके घर के दोनों और आता है। दिनेश दौडंके ने बताया कि वह पिछले एक माह से इस तरह की गंदगी को झेल रहे है और उसके कई बार परिवारों को गंदे पानी की निकासी के लिए पाइप अन्य स्थान पर डालने को कहा गया
लेकिन उन्होंने नही सुना, बरसात के समय गंदगी की वजह से मक्खी- मच्छर पनप रहे हैं, जिससे मंदिर के आसपास रहने वाले परिवार व छोटे बच्चों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव को शिकायत करने पर उनका कहना है की हम कुछ नही कर सकते हमारी आपसी बुराई हो जाएगी। ही इस मामले मे जनपद सीओ संजीत श्रीवास्तव ने एसबीएम टीम को शीघ्र मामले के निराकरण करने के निर्देश देते हुए गंदगी फैलाने वाले व्यक्ति के खिलाफ कारवाई करने के आदेश दिये है।