Ladali Bahana Yojna : लाड़ली बहनों के खाते मे आएंगे 1500 रुपये

By Betul Digital Media

Published On:

Follow Us
Ladali Bahana Yojna

Ladali Bahana Yojna : मुख्यमंत्री मोहन यादव: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घोषणा की है कि इस बार का रक्षाबंधन मध्य प्रदेश की बहनों के लिए विशेष होगा। उन्होंने बताया कि इस बार लाड़ली बहनों के खातों में 1250 रुपए के बजाय 1500 रुपए जमा किए जाएंगे। यह महत्वपूर्ण घोषणा सीएम मोहन यादव ने सतना जिले के चित्रकूट में की।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने चित्रकूट में आयोजित एक कार्यक्रम में बताया कि 10 अगस्त को सिंगल क्लिक के माध्यम से लाड़ली बहनों के खातों में एक साथ 1500 रुपए डाले जाएंगे। इनमें 1250 रुपए लाड़ली बहना योजना के तहत मिलेंगे, जबकि 250 रुपए बहनों को रक्षाबंधन के लिए राखी और मिठाई खरीदने हेतु दिए जाएंगे। इस प्रकार, इस बार लाड़ली बहनों के खातों में कुल 1500 रुपए जमा किए जाएंगे।

यह भी पढे – motorola 5g phones : नया Motorola G34 5G स्मार्टफोन कैसा है ?

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “मुझे खुशी है कि सरकार बहनों के सशक्तिकरण के लिए प्रयासरत है। हमारी सरकार ने चुनाव के दौरान जो-जो वादे किए थे, उन्हें हम पूरा करेंगे। हमने लाड़ली बहना और उज्ज्वला योजना के तहत बहनों को 450 रुपए में सिलेंडर देने का वादा किया था, जिसे हम पूरा करने जा रहे हैं। इसके साथ ही रक्षाबंधन पर बहनों को 1500 रुपए दिए जाएंगे।”

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 1 अगस्त को चित्रकूट प्रवास के दौरान सतना जिले में 131 करोड़ 97 लाख रुपए लागत के 36 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। चित्रकूट में उद्यमिता परिसर स्थित विवेकानंद सभागार में आयोजित लाड़ली बहना योजना के कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 27 करोड़ 75 लाख रुपए लागत के 27 विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इसी प्रकार, मुख्यमंत्री ने 104 करोड़ 21 लाख रुपए लागत के 9 विकास कार्यों का शिलान्यास और भूमिपूजन भी किया।

Betul Digital Media

बैतूल डिजिटल मीडिया एक न्यूज़ वेबसाइट है जिस पर देश और दुनिया की ख़बरें प्रकाशित होती हैं। Betuldigitalmedia.in वेबसाइट उद्देश्य लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करना, लोगों की आवाज को जगह देना और स्वच्छ पत्रकारिता के साथ-साथ अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता सुनिश्चित करना है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

1 thought on “Ladali Bahana Yojna : लाड़ली बहनों के खाते मे आएंगे 1500 रुपये”

Leave a Comment