Nokia 3210 4G : Nokia ने लॉन्च किया कीपैड वाला 4G मोबाईल , लुक ऐसा जो मन को भा जाए

Nokia 3210 4G : अगर आप 90 के दशक में पैदा हुए हैं तो यकिनन Nokia 3210 फोन को जानते होंगे। और अगर GenZ हैं, तो भी इसके बारे में जरूर सुना होगा। अपनी मजबूत बॉडी और लंबे बैटरी बैकअप के लिए मशहूर यह बटन वाला फोन अब फिर से लौट आया है। इस बार नोकिया 3210 4जी की क्षमता से लैस है और UPI Support करता है। इस नए Nokia 3210 4G feature phone की डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।

Nokia 3210 4G प्राइस और उपलब्धता


यह बटन वाला 4जी फोन कंपनी की ओर से 3,999 रुपये में लॉन्च किया गया है जो आज से ही सेल के लिए उपलब्ध हो गया है। इस नए नोकिया 3210 4जी फोन को Grunge Black, Scuba Blue और Y2K Gold कलर में कंपनी की वेबसाइट तथा शॉपिंग साइट अमेजन से खरीदा जा सकता है।

Nokia 3210 4G


Nokia 3210 4G फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स


डिस्प्ले : नए नोकिया 3210 4जी फोन में 2.4 इंच की स्क्रीन दी गई है जो QVGA पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट करती है। इस डिस्प्ले के नीचे टी9 की पैड लगी है।

प्रोसेसिंग : नया नोकिया 3310 4जी फोन S30+​ OS पर लॉन्च हुआ है जो Unisoc T107 प्रोसेसर पर रन करता है। इस मोबाइल में 64MB RAM और 128MB storage दी गई है। वहीं मजे की बात है कि Nokia 3210 4G में 32GB का मैमोरी कार्ड लगाया जा सकता है।

कैमरा : मोबाइल यूजर इस 4जी फीचर फोन से फोटो भी खींच सकते हैं तथा वीडियो भी बना सकते हैं। Nokia 3210 4G में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जिसके साथ एलइडी लाइट भी लगी है।

बैटरी : तगड़े बैटरी बैकअप के लिए मशहूर हुए नोकिया 3210 की तरह इस नए 4जी फीचर फोन में भी ऐसी बैटरी दी गई है जिससे लगातार 9.8 घंटे तक आप कॉल पर बात कर सकते हैं। यह मोबाइल 1450mAh Battery सपोर्ट करता है।

कनेक्टिविटी : इस फोन में दो 4G SIM कार्ड एक साथ चलाए जा सकते हैं। एक अच्छी बात यह भी है कि इस फोन में कंपनी ने USB Type-C पोर्ट दिया है। इसके साथ ही Bluetooth 5.0 और 3.5mm Headphone jack भी मिलता है। इस फोन में 1 स्पीकर और 1 माइक मिलता है।

मनोरंजन : इस फोन में YouTube भी चलता है। गाने के शौकिन लोगों के लिए इस मोबाइल में MP3 Player और FM Radio दिया गया है जिसे वायरलेस तरीके से भी चलाया जा सकता है। नोकिया कीपैड फोन हो और snake game न हो, ऐसा भी क्या हो सकता है?

यूपीआई सपोर्ट : Nokia 3210 4G फोन से UPI Payments की जा सकती है। ऑनलाइन पेमेंट व डिजिटल ट्रांजेक्शन के लिए इस मोबाइल में बिल्ट-इन scan and pay का फीचर भी मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *